रिपोर्ट के इंतजार में सिर पर खतरा लेकर टहलते हैं मरीज

जागरण संवाददाता चित्रकूट जिले में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। गनीमत यह है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 04:56 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 04:56 PM (IST)
रिपोर्ट के इंतजार में सिर पर खतरा लेकर टहलते हैं मरीज
रिपोर्ट के इंतजार में सिर पर खतरा लेकर टहलते हैं मरीज

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ बढ़ रहा है। गनीमत यह है कि संक्रमण से मौतों का आंकड़ा नहीं बढ़ा। दूसरी लहर से बचने के लिए लोग खुद ही एहतियात के तौर पर तनिक भी खांसी-जुकाम होने पर आरटीपीसीआर टेस्ट करा रहे हैं। लेकिन रिपोर्ट के लिए 48 से 72 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में लोग जाने-अनजाने में न जाने कितनी जगह छूने के साथ उठने-बैठने और घूमने-फिरने तक संक्रमण फैला रहे हैं।

जिले में जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, सीएचसी-पीएचसी समेत सभी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर हर दिन कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। इनमें 800 से अधिक आरटीपीसीआर और एंटीजन के एक हजार से अधिक नमूने लिए जाते हैं। एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट तो दस मिनट के अंदर मिल रहा है लेकिन आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट के लिए 48 से 72 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। सीएमओ डा. विनोद कुमार ने बताया कि आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सभी नमूनों को बांदा मेडिकल कॉलेज भेजा जाता है। वहां पर कई जिलों के नमूने आते हैं। नंबर के अनुसार ही सभी जिलों का टेस्ट किया जाता है। लेकिन इस दौरान संदिग्धों को मास्क लगाने के साथ होम क्वारंटाइन में अकेले रहने की सलाह दी जाती है। जिले में अब तक कोरोना टेस्ट की स्थिति़

जांच कुल नमूने रिपोर्ट शेष

आरटीपीसीआर 127909 126996 913

एंटीजन 216885 216885 00

ट्रूनॉट टेस्ट - 1724 1724 00

अब तक निकले संक्रमित - 2369

अब तक हुई मौतें - 15

वतर्मान में सक्रिय मामले- 171 संक्रमण से बचने को हर दिन हो रहा वैक्सीनेशन

जिले में अब तक 29 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। सीएमओ ने बताया कि दो अप्रैल के बाद से जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी-पीएचसी में रविवार को भी वैक्सीनेशन शुरु हो गया है। बताया कि अभी भी 16 हजार डोज वैक्सीन उपलब्ध है। इनमें दो हजार डोज को वैक्सीन और 14 हजार कोविशील्ड हैं। खोह स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती हो रहे मरीज

जिले में सक्रमितों की संख्या बढ़ते ही गंभीर मरीजों को फिर से खोह स्थित (एमसीएच विग) में भर्ती कराया जा रहा है। वर्तमान में यहां आठ मरीजों का इलाज चल रहा है। जबकि अधिकांश को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी