डेढ़ घंटे तक दर्द से कराहता रहा मरीज, सीएमओ के पहुंचने पर मिला इलाज

जागरण संवाददाता चित्रकूट जिला अस्पताल में अव्यवस्था हावी है। ओपीडी में तैनात डॉक्टरों के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 07:14 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 07:14 PM (IST)
डेढ़ घंटे तक दर्द से कराहता रहा मरीज, सीएमओ के पहुंचने पर मिला इलाज
डेढ़ घंटे तक दर्द से कराहता रहा मरीज, सीएमओ के पहुंचने पर मिला इलाज

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिला अस्पताल में अव्यवस्था हावी है। ओपीडी में तैनात डॉक्टरों के नदारद रहने से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना पड़ रहा है। शनिवार को सीने में दर्द से पीड़ित एक मरीज करीब डेढ़ घंटे तक इलाज के अभाव में तड़पता रहा। सीएमओ के पहुंचने के बाद मरीज का इलाज शुरू हो सका।

पहाड़ी विकासखंड के चौरा निवासी जगमोहन सिंह पुत्र देवीदयाल सिंह को शनिवार सुबह साढ़े दस बजे अचानक सीने में दर्द उठा। स्वजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने बिना मरीज को देखे ही ओपीडी में बैठे एक डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी। जिसके बाद स्वजन मरीज को लेकर डॉक्टर के ओपीडी में गए लेकिन वह नदारद थे। डॉक्टर के नहीं आने से मरीज की दिक्कतें बढ़ती ही जा रही थी। थक हारकर मरीज के स्वजन ने सीएमएस डॉ. आरके गुप्ता के पास जाकर इलाज की गुहार लगाई। जिस पर सीएमएस ने यह कहते हुए इंतजार करने को कहा कि डॉक्टर ओटी में होंगे थोड़ी देर इंतजार कर लें। जिसके बाद परेशान मरीज के छोटे भाई मनमोहन सिंह ने सीएमओ डॉ. विनोद कुमार से फोन पर पूरी दास्तां बयां की। जिसके बाद कलेक्ट्रेट से सीएमओ मीटिग छोड़कर दस मिनट के अंदर जिला अस्पताल पहुंच गए। जिला अस्पताल पहुंचते ही उन्होंने इमरजेंसी में बैठे डॉक्टर को फटकार लगाते हुए इलाज शुरु कराया। सीएमओ ने सीएमएस को खरी खोटी सुनाते हुए अस्पताल में फैली अव्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। साथ ही आगे से इस तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई के लिए तैयार रहने की चेतावनी भी दी।

chat bot
आपका साथी