एक युवक की लोडर की टक्कर से तो दूसरे की सर्पदंश से मौत

संवाद सहयोगी मऊ (चित्रकूट) जिले में अलग-अलग स्थान पर दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 11:00 PM (IST)
एक युवक की लोडर की टक्कर से तो दूसरे की सर्पदंश से मौत
एक युवक की लोडर की टक्कर से तो दूसरे की सर्पदंश से मौत

संवाद सहयोगी, मऊ (चित्रकूट) : जिले में अलग-अलग स्थान पर दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक की लोड़र की टक्कर से जान गई तो दूसरे की सर्पदंश से मौत हो गई। मऊ थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी 30 वर्षीय रामचंद्र गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे बाजार जा रहा था। तभी लोडर ने टक्कर मार दी। नाजुक हालत में स्वजन ने उसे प्रयागराज लेकर जा रहे थे। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक तीन भाइयों में बडा था। उसके दो पुत्र व एक पुत्री है। पत्नी शीला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं राजापुर थाना क्षेत्र के रमपुरिया अब्बल में सर्पदंश से मौत हो गई। 36 वर्षीय मंगल यादव गुरुवार को अपराह्न करीब तीन बजे खेत में धान की रोपाई कर रहा था। तभी सर्प ने डस लिया। स्वजन उसे लेकर सीएचसी राजापुर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होनेपर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां भी हालत में सुधार नहीं हुआ तो स्वजन उसे प्रयागराज लेकर जा रहे थे। रास्ते में उसकी मौत हो गई। पत्नी गीता समेत परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दो भाइयों में छोटा था।

अनुदेशक शिक्षकों ने बीएसए को सौंपा ज्ञापन

चित्रकूट : उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक बेलफेयर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष श्यामसुन्दर यादव की अगुवाई में अनुदेशक शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। अनुदेशकों की समस्याओं के संबंध में सहानुभूति पूर्वक विचार करने की मांग रही। जिला मीडिया प्रभारी धीरेंद्र कुमार, जितेंद्र त्रिपाठी, उदयवीर, पुरुषोत्तम, अरविद सिंह, जितेंद्र सिंह, देवशरण रहे। जासं

जानमाल के सुरक्षा की गुहार

चित्रकूट : थाना बहिलपुरवा क्षेत्र के शीतलपुर तरौंहा निवासी दिलीप कुमार पुत्र राममिलन ने उच्चाधिकारियों को भेजे गए पत्र में दबंगों से जान माल की सुरक्षा की मांग की है। जासं

पाठाक्षेत्र में सुचारू रूप से हो विद्युत आपूर्ति

चित्रकूट : जिला पंचायत सदस्य मीरा भारती ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि पाठा की छह ग्राम पंचायतों मे 15-15 दिन के लिए धान सिचित योग्य पावर सप्लाई सिफ्टों में दी जाती है। जिससे किसानों के खेतों की फसल सूखने लगती है फसल को बचाने के लिए पूरे दिन विद्युत सप्लाई दी जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुकमाखुर्द लगभग तीन महीनों से बंद पडा है जिससे मौसम के उतार चढाव की वजह से तमाम बीमारियों से गरीब जनता परेशानियों का सामना कर रही है नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र न होने से जिला अस्पताल भागना पडता है।

एसपी ने परेड मे सुधार के दिए निर्देश

चित्रकूट : पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेकर निरीक्षण किया। प्रत्येक टोली की ड्रिल देखी। परिसर में नवनिर्मित आवास व बैरक का निरीक्षण कर निर्माण में प्रयोग में लाई गई सामग्री की गुणवत्ता का निरीक्षण कर प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जासं

चाकू के साथ दबोचा

पहाड़ी : थाना प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय यादव ने बताया कि वांछित सुरेश कुमार पुत्र भैरव प्रसाद निवासी इटौरा को घटना में प्रयुक्त अदद चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। जासं

तीन वांक्षित गिरफ्तार

चित्रकूट : प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि रमाशंकर निवासी पश्चिम पताई को एक तमंचा व दो जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। प्रभारी शिवरामपुर चौकी अजय जायसवाल ने बताया कि वारंटी कल्लू पुत्र अमीर बक्श, छोटा पुत्र अली हसन निवासी निबिहापुरवा मजरा बिहारा को गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ नागरिको के भरण पोषण के लिए हेल्पलाइन नंबर चालू

चित्रकूट : जिला समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि माता-पिता/वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के लिये भारत सरकार द्वारा नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 14 567 की स्थापना जनपद में की है जिसके लिए शासन द्वारा अजय कुमार फील्ड रिस्पांस आफिसर मोबाइल नंबर 7991791316 को नियुक्त किया है, जिनके द्वारा नि:शुल्क हेल्पलाइन नंबर 14567 से प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा।

आइटीआइ प्रथम चरण का परिणाम घोषित

चित्रकूट : प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मानिकपुर बीके तिवारी ने बताया कि नौ सितंबर को प्रवेश प्रक्रिया प्रथम चरण का परिणाम घोषित है चयनित अभ्यर्थी 15 सितंबर की सांय चार बजे तक अपने समस्त प्रवेश संबंधित आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ संस्थान में उपलब्ध चयन लिस्ट से जांच करवाने के उपरांत अपना प्रवेश लें। इसके बाद किसी भी दशा में प्रवेश नहीं लिया जाएगा। जासं

14 सितंबर को होगा साक्षात्कार

चित्रकूट : उपायुक्त उद्योग एसके केसरवानी ने बताया कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है उनका साक्षात्कार जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र कालूपुर पाही में 14 सितंबर को सुबह साढ़े दस बजे से होगा। जासं

chat bot
आपका साथी