घर-घर वितरित हो रहे पोषाहार की रिपोर्ट तलब

जागरण संवाददाता चित्रकूट प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी ने पोषण अभियान संबंधी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 11:44 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 11:44 PM (IST)
घर-घर वितरित हो रहे पोषाहार की रिपोर्ट तलब
घर-घर वितरित हो रहे पोषाहार की रिपोर्ट तलब

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी ने पोषण अभियान संबंधी डिस्ट्रिक्ट कन्वर्जेंस प्लान कमेटी की बैठक ली। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास बीएल गुप्ता को पोषण माह में अभियान चलाकर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराकर स्वास्थ्य लाभ दिलाने का निर्देश दिया।

किचन गार्डन के माध्यम से हरी सब्जियों के साथ शासकीय गौशालाओं से दुधारू पशु दिलाने का निर्देश दिया। गर्भवती व धात्री महिलाओं, किशोरियों व बच्चों को घर-घर वितरित हो रहे पोषाहार की रिपोर्ट तलब की। सुपोषित गांव के कुपोषित बच्चों के परिवारों को शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ दिलाया जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए वजन मशीन की उपलब्धता, सुपोषित गांव की प्रगति, पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों का संदर्भ एवं उपचार की मासिक रिपोर्ट, आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण वाटिका, कन्वर्जंस प्लान की प्रगति, सैम मैम बच्चों का चिन्हांकन, आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण समेत विभिन्न योजनाओं की बिदुवार समीक्षा की। जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, डीसी मनरेगा, दयाराम यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आरके गुप्ता, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सरिता सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी कर्वी पीड़ी विश्वकर्मा, पहाड़ी महेंद्र कुमार पटेल, मानिकपुर सीमांत श्रीवास्तव, रामनगर वीरेंद्र कुशवाहा रहे।

chat bot
आपका साथी