अब बने राम मंदिर, गंगा कराएं साफ : नरेंद्र गिरि

संवाद सूत्र बरगढ़ (चित्रकूट) केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनन

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 May 2019 10:31 PM (IST) Updated:Mon, 27 May 2019 06:18 AM (IST)
अब बने राम मंदिर, गंगा कराएं साफ : नरेंद्र गिरि
अब बने राम मंदिर, गंगा कराएं साफ : नरेंद्र गिरि

संवाद सूत्र, बरगढ़ (चित्रकूट) : केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने और प्रदेश में पहले से योगी आदित्य नाथ के हाथ में सत्ता होने से अब राम मंदिर बनाने की तरफ कदम बढ़ने चाहिए। गंगा सफाई पर भी विशेष तौर पर फोकस किया जाए। यह बातें शुक्रवार को बरगढ़ कस्बे में आए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद प्रयागराज के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहीं।

बरगढ़ कस्बा में अपने शिष्य राम कृष्ण पांडेय की बहन की शादी के दौरान आशीर्वाद देने पहुंचे महंत नरेंद्र गिरि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी को जीत की बधाई दी। कहा कि हिदुत्व, राष्ट्रवाद और विकासवाद को सामने रखकर जनता ने वोट किए। नरेंद्र मोदी ने पहली बार जातिवाद से हटकर नई राजनीति का संदेश साफ तौर पर जन-जन के मन तक पहुंचाया है। इसी वजह से जनता ने भी उन पर भरोसा जताया। कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश में बदलाव लाने की दिशा में कदम बढ़ाए हैं। अब दोनों सरकारों को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के साथ चित्रकूट स्थित प्रभु श्रीराम की तपोभूमि के विकास की बात शुरू करनी चाहिए। गंगा जल के प्रदूषण को दूर करने के लिए कोशिशें होनी चाहिए। प्रयागराज के कुंभ की सफलता का श्रेय सरकारों को जाता है।

chat bot
आपका साथी