परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, होगी निगरानी

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिलाधिकारी विशाख जी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 की

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 11:11 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 11:11 PM (IST)
परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, होगी निगरानी
परीक्षा केंद्र पर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल, होगी निगरानी

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिलाधिकारी विशाख जी ने शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2018 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ सोमवार को बैठक की। कहा कि 18 नवंबर को परीक्षा के दौरान कोई भी अभ्यर्थी केंद्र पर मोबाइल नहीं ले जा सकेगा। दो पालियों में परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। 12 केंद्रों पर इसका समय सुबह दस से 12.30 बजे व अपराह्न 2.30 से शाम पांच बजे तक रखा गया है। जोनल व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं।

केंद्र व्यवस्थापकों को प्रत्येक स्थिति में शांति पूर्ण ढंग से पारदर्शिता के साथ परीक्षा नकलविहीन कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। साथ में जोनल एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगातार निगरानी रखेंगे। प्रत्येक पाली के लिए अलग-अलग स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में कोषागार के डबल लॉक में रखे प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र भेजे जाएंगे। शासन के निर्देश के तहत निर्धारित समय पर केंद्र व्यवस्थापक, दो कक्ष निरीक्षकों व पर्यवेक्षक के सामने बंडल खोल कर प्रश्न पत्र वितरित कराएंगे। परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था में दूरी रखी जाएगी, ताकि आपस में बातचीत न हो और उत्तर पुस्तिका पर देख सकें। कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति तय मानक पर की जाएगी। परीक्षा में प्रवेश देने के दौरान परीक्षार्थी को सभी निर्धारित किए गए कागजात दिखाने होंगे। मोबाइल फोन परीक्षा स्थल पर नहीं ले जा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी