मनरेगा से होगी वाल्मीकि नदी की खोदाई : डीएम
जागरण संवाददाता चित्रकूट वाल्मीकि नदी की खोदाई मनरेगा से कराई जाएगी। इसके साथ ही मंदा
जागरण संवाददाता, चित्रकूट : वाल्मीकि नदी की खोदाई मनरेगा से कराई जाएगी। इसके साथ ही मंदाकिनी को भी पुनर्जीवित करने का काम किया जाएगा। ये बात जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने कही। उन्होंने इसके लिए अधिशाषी अभियंता सिंचाई को सर्वे कराने के भी निर्देश दिए। डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए बैठक में अनुपस्थित खंड विकास अधिकारी पहाड़ी के वेतन रोकने और चार्जशीट जारी करने के भी आदेश दिए।
सोमवार को डीएम शेषमणि पांडेय ने विकास कार्यों, ड्रोन सर्वेक्षण, तालाबों से कब्जा हटाने, गोवंश संरक्षण व मनरेगा के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मानव दिवस सृजन को बढ़ाकर मनरेगा के कार्यो में तेजी लाई जाए। जिन कार्यों के मस्टररोल निकाले गए हैं उन कार्यों को पूर्ण करा लें। एक सप्ताह के अंदर मानव दिवस सृजन की फीडिग कराएं। भरतकूप के आसपास के क्षेत्र में अविरल जल अभियान के अंतर्गत कार्यों में तेजी लाई जाए। नालों पर वाटर टैंक की खुदाई लक्ष्य के सापेक्ष कराएं। अधिशासी अभियंता लघु सिचाई को निर्देश दिए तालाबों का सौंदर्यीकरण कराया जाए। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण व शहर व मुख्यमंत्री आवास के कार्यों को तत्काल पूर्ण कराया जाए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारी से कहा कि सभी गोशालाओं पर शेड, चारा, भूसा, पानी, की व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे। अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग से कहा कि कर्वी देवांगना संपर्क मार्ग के दोनों तरफ रिटेलिग वाल का निर्माण कराया जाए। इस दौरान सीडीओ अमित आसेरी, अधीक्षण अभियंता विद्युत पीके मित्तल, डीएफओ कैलाश प्रकाश, डीडीओ आरके त्रिपाठी, पीडी अनय कुमार मिश्रा, डीपीआरओ संजय कुमार पांडेय आदि मौजूद रहे।