ट्री गार्ड में लाखों की धांधली, तीन माह में ही अधिकांश टूटे

जागरण संवाददाता चित्रकूट पौधारोपण में तो धांधली ग्राम पंचायत में हुई ही है उनकी सुर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 06:46 PM (IST)
ट्री गार्ड में लाखों की धांधली, तीन माह में ही अधिकांश टूटे
ट्री गार्ड में लाखों की धांधली, तीन माह में ही अधिकांश टूटे

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : पौधारोपण में तो धांधली ग्राम पंचायत में हुई ही है उनकी सुरक्षा में भी बड़ा खेल हुए है। बिना टेंडर के ही ग्राम पंचायतों में बांस के घटिया ट्री गार्ड सप्लाई कर दिए गए। जो तीन माह में ही टूट गए है और पौधों का भी कोई पता नहीं है। हालांकि प्रशासन ने जांच शुरू करा दी है।

विकास खंड कर्वी की 95 ग्राम पंचायत में जुलाई में हुए पौधारोपण के बाद ब्लाक के माध्यम से ट्री गार्ड की सप्लाई की गई थी। ग्राम प्रधान नाम न छापने की शर्त पर बताया कि तत्कालीन बीडीओ सुनील सिंह ने एक फर्म से बांस के ट्री गार्ड मंगाए थे और ब्लाक की सभी ग्राम पंचायत में सौ-सौ ट्री गार्ड भेज दिए गए थे। इसमें उन लोगों से किसी प्रकार की सहमति भी नहीं ली गई। फिर सचिवों से चार सौ रुपये प्रति ट्री गार्ड की कीमत से भुगतान करवा लिया गया। एक -एक ग्राम पंचायत 40-40 हजार रुपये मनरेगा से ट्री गार्ड के लिए निकाले गए। एक सचिव ने बताया कि ट्री गार्ड इतने घटिया थे कि ले जाने में टूट गए। ब्लाक से दस-दस ग्राम पंचायत के ट्री गार्ड एक ही जगह पर रखा दिए गए। वहीं से ले जाने को कहा गया। उसमें किराया भाड़ा अलग खर्च हुआ है। इनका कहना है

'ट्री गार्ड का मामला करीब एक माह पहले संज्ञान में आया था जिसकी जांच जिलाधिकारी करा रहे हैं। तीन सदस्यीय टीम जांच कर रही थी। जांच में क्या हुआ उनको पता नहीं है।' राजेश नायक - बीडीओ कर्वी 'एक लाख से कम की सप्लाई थी इसलिए टेंडर नहीं कराया गया था। एक ग्राम पंचायत का 40 हजार का बिल था। मनरेगा में लकड़ी के ट्री गार्ड का प्रावधान है। हो सकता है कुछ जगह टूट गए हों।' सुनील सिंह - तत्कालीन बीडीओ कर्वी

chat bot
आपका साथी