आइजी की पहल, मंडल के फरियादियों को मिलेगा घर बैठे न्याय

जागरण संवाददाता बांदा पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की जिले में सुनवाई न होने पर मंडल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:09 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 01:14 AM (IST)
आइजी की पहल, मंडल के फरियादियों को मिलेगा घर बैठे न्याय
आइजी की पहल, मंडल के फरियादियों को मिलेगा घर बैठे न्याय

जागरण संवाददाता, बांदा : पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की जिले में सुनवाई न होने पर मंडल के फरियादियों को आइजी, एसपी कार्यालय तक आने की आवश्यकता नहीं है। आइजी के. सत्यनारायण ने कोरोना संकट को देखते हुए नई व्यवस्था लागू की है। आमजन वाट्सएप अथवा ईमेल पर शिकायत भेज सकते हैं। इसकी प्रत्येक सोमवार को समीक्षा की जाएगी। इसके लिए परिक्षेत्रीय कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक के.सत्यनारायन ने फरियादियों को कोरोना क‌र्फ्यू काल में आइजी व एसपी कार्यालय तक बेवजह न आने की बात कही है। कहा कि जिले के थाना, कोतवाली, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुनवाई न होने पर वह परेशान न हों। अपना शिकायती पत्र लिखकर वाट्सएप या ईमेल पर भेजने को कहा है। इसके लिए मोबाइल नंबर 9454400206, 7839866508, 9454402582 जारी किए हैं। ई-मेल स्त्रद्बद्दह्मष्द्मस्त्र@द्दद्वड्डद्बद्य.ष्श्रद्व पर भी लोग शिकायती पत्र भेज सकते हैं। आइजी ने कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्र को कंप्यूटर पर अपलोड किया जाएगा। यहां से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित थाना को भेजा जाएगा।

जारी किए चारों जिलों के अधिकारियों के मोबाइल नंबर

उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक बांदा के सीयूजी मोबाइल नंबर 9454400257, अपर पुलिस अधीक्षक-9454401029, प्रभारी मीडिया सेल-7839862480, ईमेल आईडी ह्यश्चढ्डठ्ठस्त्र-ह्वश्च@ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर संबंधित जिले के लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसी तरह हमीरपुर पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर 9454400277, अपर पुलिस अधीक्षक 944401063, मीडिया सेल 9454402446, ईमेल आइडी ह्यश्चद्धद्वह्म-ह्वश्च@ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ है। जनपद महोबा के पुलिस अधीक्षक का सीयूजी नंबर 9454400 293, अपर पुलिस अधीक्षक-9454401092, प्रभारी मीडिया सेल महोबा 7839857330, ईमेल आइडी ह्यश्चद्वढ्डड्ड-ह्वश्च@ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ है। जनपद चित्रकूट के पुलिस अधीक्षक का मोबाइल नंबर 9454400263, अपर पुलिस अधीक्षक-9454401039, प्रभारी मीडिया सेल चित्रकूट-7839855303, ई मेल आइडी ह्यश्चष्द्मह्ल-ह्वश्च@ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ है।

आइ कार्यालय से संबंधित अफसरों को भेजी जाएगी शिकायत

अपर पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि आवेदक के प्रार्थना पत्रों को संबंधित पुलिस अधीक्षक को भेजा जाएगा। साथ ही कंप्यूटर में अंकित किया जाएगा। संबंधित अधिकारी स्वयं इन प्रार्थना पत्रों को कार्रवाई के लिए निर्देशित करेंगे। जांच अधिकारी, क्षेत्राधिकारी प्राप्त शिकायतों को अपने कंप्यूटर में इंद्राज करेंगे। जन शिकायत रजिस्टर में भी एंट्री करेंगे। प्रत्येक सोमवार को इन प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी