चार बार बेकाबू हो चुका था हाथी जय, अब भेजा गया दुधवा पार्क

जागरण संवाददाता चित्रकूट पहली बार 21 जनवरी 2020 को बेकाबू हुए हाथी ने पैरों क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 06:34 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 06:34 PM (IST)
चार बार बेकाबू हो चुका था हाथी जय, अब भेजा गया दुधवा पार्क
चार बार बेकाबू हो चुका था हाथी जय, अब भेजा गया दुधवा पार्क

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : पहली बार 21 जनवरी 2020 को बेकाबू हुए हाथी ने पैरों की बेडियां तोड़ दी थीं। इसके बाद गोरिया गांव में पहुंचकर उत्पात मचाया था। बिजली के पोल भी उखाड़ फेके थे। तब पूर्व विधायक वीर सिंह ने जिला प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों के सहयोग काबू किया था। वहीं 09 मई 2020 को भौरी में हाथी जय सिंह ने ऊपर बैठे महावत को सूंढ में लपेट कर नीचे एक किशोर के ऊपर फेंक दिया था और घंटो गांव में उत्पात मचाया था। 07 दिसबर 2020 को तीसरी बार हाथी पहाड़ी थाना के प्रसिद्धपुर में बेकाबू हुआ था। शादी समारोह से लौटे हाथी के मदहोश होने से महावत जान बचाकर भागा। उसने कई पेड़ों को तोड़ते हुए वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया था। जय सिंह का उत्पात यहीं नहीं थमा था 21 जुलाई 2021 को फिर वह बेकाबू हो गया था। पूर्व विधायक के आवास से लोहे की जंजीरों को तोड़ कर भाग निकला था। बाजार में काफी उत्पात मचाया था।

---------------------

मौखिक परमिशन में भेजा गया दुधवा नेशनल पार्क

प्रभागीय वनाधिकारी आरके दीक्षित ने बताया कि पूर्व विधायक की ओर से कागजात बनवाने के नाम पर अभी तक उनको गुमराह किया जा रहा था। चार माह पहले जब एसडीओ थे तो जानकारी हुई थी कि वीर सिंह हाथी को बेचने की तैयारी कर रहा है। तत्कालीन डीएफओ को लिखित में दिया था। अब उससे दुधवा नेशनल पार्क भेजा गया है। अभी मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव की मौखिक परमिशन मिली है। उसी ट्रक में हाथी को भेजा गया है। छोड़ कर लौटने पर ट्रक को सीज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी