महान शिल्पियों ने बनाया विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान : नंदी

जागरण संवाददाता चित्रकूट हम सबसे बड़े और मजबूत लोकतांत्रिक देश के रूप में स्थापित हैं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 05:23 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 07:07 PM (IST)
महान शिल्पियों ने बनाया विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान : नंदी
महान शिल्पियों ने बनाया विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान : नंदी

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : हम सबसे बड़े और मजबूत लोकतांत्रिक देश के रूप में स्थापित हैं, इसका श्रेय महान संविधान शिल्पियों को जाता है। जिन्होंने हमें विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान दिया है। भारत के विभिन्नता में एकता की विशिष्टता संविधान में पूरी तरह से साकार हुई है। हमारा देश विश्व में सशक्त पहचान के साथ अग्रिम पंक्ति पर खड़ा है। लोकतांत्रिक मूल्यों एवं सिद्धांतों को स्मरण करने का आज दिन है। ये बात जिले के प्रभारी व नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता उर्फ नंदी मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित 72 वें गणतंत्र दिवस समारोह कही। इसके पहले उन्होंने ध्वाजारोहण कर परेड की सलामी ली। एसपी अंकित मित्तल ने परेड का निरीक्षण कराया। एसपी ने सभी को एकता और अखंडता की शपथ दिलाई।

----------------------

------------------------

मार्शल आर्ट ने लोगों का मनमोहा

संत थामस पब्लिक स्कूल, जेएम विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मार्शल आर्ट प्रोग्राम रमेशचंद्र के नेतृत्व में बच्चों ने अपने प्रदर्शन से लोगों का मनमोह लिया प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले बच्चों शील्ड देकर सम्मानित किया गया। संचालन पायनियर्स क्लब अध्यक्ष केशव शिवहरे व हेड कांस्टेबिल आफाक खां ने किया।

--------------------

छह नंबर टोली को प्रथम पुरस्कार

प्रथम कमांडर सीओ लाइन रजनीश यादव, द्वितीय निरीक्षक विजय सिंह व तृतीय हरिदास वर्मा को बेहतरीन परेड के सराहा गया। रिक्रूट आरक्षियों की टोली नंबर छह ने मार्च पास्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। टोली कमांडर एसआइ असलम खां को शील्ड दी गई ।

------------------------

यह रहे मौजूद

सांसद आरके सिंह पटेल, मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय , जिला जज रवींद्रनाथ दुबे, एएसपी शैलेंद्र कुमार राय, सीओ मऊ सुबोध गौतम, राजापुर रामप्रकाश. भाजपा जिला उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, महामंत्री राजेश जायसवाल व आलोक पांडेय रहे।

chat bot
आपका साथी