गणेश बाग के पास पार्क के लिए जल्द कराएं जमीन की पैमाइश : डीएम

जागरण संवाददाता चित्रकूट मिनी खजुराहो के रूप में अपनी पहचान रखने वाले पेशवाकालीन गणेश

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:56 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:56 PM (IST)
गणेश बाग के पास पार्क के लिए जल्द कराएं जमीन की पैमाइश : डीएम
गणेश बाग के पास पार्क के लिए जल्द कराएं जमीन की पैमाइश : डीएम

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : मिनी खजुराहो के रूप में अपनी पहचान रखने वाले पेशवाकालीन गणेश बाग के पास जल्द एक पार्क के निर्माण होगा। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने मंगलवार के पार्क के लिए जमीन का भौतिक निरीक्षण किया। तहसीलदार कर्वी को निर्देश दिए कि जमीन की पैमाइश कराकर जल्द प्रस्ताव तैयार कराएं। डीएम ने बताया कि यहां दो हेक्टेयर जमीन पर एक पार्क बनेगा जो जन सामान्य के लिए उपयोग में होगा। यह पार्क राजकीय भूमि पर बनेगा।तहसीलदार कर्वी सदर संजय अग्रहरी से कहा कि इसकी पैमाइश जल्द से जल्द करा लिया जाए। एक प्रस्ताव बनाकर भेज दिया जाए। जिससे कि यह कार्य का जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाए। जिसमें लोग मार्निंग वाक, शुद्ध वातावरण आदि के उपयोग में लाया जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, उप जिला अधिकारी कर्वी पूजा यादव, तहसीलदार कर्वी सदर संजय अग्रहरी, लेखपाल तरौंहा रामबाबू , बनाड़ी पुरुषोत्तम शुक्ल रहे। शहरी विद्यालयों का माडल के रुप में होगा कायाकल्प जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय तरौहा, कंपोजिट विद्यालय तरौहा (प्राथमिक स्तर) नगर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। यह स्कूल शहरी क्षेत्र में आते है जिसको माडल के रूप में कायाकल्प किया जाना है।

नगर क्षेत्र में 2020-21 में मॉडल के रूप में विकसित किया जाना है जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह 2019 से ही प्रारंभ हो गया था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय तरौहा में 114 बच्चे हैं यहां 5 कक्ष है जिसमें एक जूनियर को सहायक के रूप में लगाया गया है और दो शिक्षा मित्र हैं यह विद्यालय शिक्षक विहीन है। कम्पोजिट विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाचार्य शहनाज बेगम ने बताया कि यहां पर दो टीचर और एक शिक्षामित्र है यह विद्यालय 1836 का होने के कारण काफी जर्जर हो चुका है जिसका कायाकल्प किया जाना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने कमरों का निरीक्षण कर कहा कि इन स्कूलों का कायाकल्प किया जाना अनिवार्य है जिससे कि सुचारू रूप से बच्चों की पढ़ाई हो सके। यहां पर साफ सफाई की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। सीडी अमित आसेरी, एडीएम पूजा यादव रही।

chat bot
आपका साथी