बिना सिफारिश व विसंगति के मिली नौकरी, मन लगाकर करें काम

जागरण संवाददाता चित्रकूट उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से कृषि विभाग में नव चयनित प्रावि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 07:45 PM (IST)
बिना सिफारिश व विसंगति के मिली नौकरी, मन लगाकर करें काम
बिना सिफारिश व विसंगति के मिली नौकरी, मन लगाकर करें काम

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से कृषि विभाग में नव चयनित प्राविधिक सहायक ( ग्रुप-सी) के अभ्यर्थियों को कलेक्ट्रेट में नियुक्त वितरित किए। विधायक आनंद शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव व जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने नियुक्त पत्र दिए। विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राज्य व केंद्र सरकार ने नीति निर्धारण कर मजदूर, गरीब, असहाय आदि को अवसर देकर उठाने का कार्य किया है। आपको किसी की सिफारिश कोई भी विसंगति नहीं मिली होगी इन परीक्षाओं में। सरकार ने साढ़े चार लाख नौकरी बिना भ्रष्टाचार के दिया है। डीएम ने कहा कि आपके आने से और प्रगति होगी आप युवा के रूप में कार्य करेंगे। जिससे की गति मिलेगी आप बुंदेलखंड से हैं आप सभी तरह से वाकिफ है आप के माध्यम से किसान भाइयों को सहयोग मिलेगा। प्रधानमंत्री ने किसान की आय को दुगनी करने के लिए विभिन्न योजनाओं को चलाया है। उनको नई तकनीक से परिचित कराना है एवं लाभकारी योजना से भी परिचित कराना है। किसी भी प्रकार की दैवी आपदा से निपटने के लिए प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाता है। बुंदेलखंड में पानी की समस्या रहती है इसके अंतर्गत स्पिगलर एवं माइक्रोइरिगेशन आदि के माध्यम से किसानों कि सिचाई व्यवस्था को प्रगति दी जा रही है। नियुक्ति पत्र पाने वालेों में कुबेर, कुलदीप कुमार, शारदा चंद्र तिवारी, मोहम्मद शफीक, धर्मेंद्र कुमार, अशोक कुशवाहा, शिवाली बागरी, प्रणव कुमार, महेंद्र कुमार, सुनील कुमार, अजय कुमार बागरी, हिमांशु शिवहरे, रविद्र कुमार, इंद्रेश राजपूत, यशपाल सिंह, गजेंद्र सिंह, जनार्दन सिंह, अनिल पटेल, अखिलेश पटेल, सत्यनारायण मिश्रा, अंगद रजक, धीरेंद्र सिंह, प्रागेंदर गर्ग, मुकेश कुमार, रोहित कुमार, नीरज सिंह, लखन बाबू प्रजापति, उमाशंकर प्रजापति रहे। कृषि उपनिदेशक राजेश दुबे ने भी बधाई दी।

chat bot
आपका साथी