अराजकता करने वाले नहीं हो सकते किसान : राजा बुंदेला

जागरण संवाददाता चित्रकूट बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) राजा बु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 07:49 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 07:49 PM (IST)
अराजकता करने वाले नहीं हो सकते किसान  : राजा बुंदेला
अराजकता करने वाले नहीं हो सकते किसान : राजा बुंदेला

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : बुंदेलखंड विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) राजा बुंदेला की दस दिवसीय पानी, जवानी और किसानी संवाद यात्रा का बुधवार को समापन हो गया। बुंदेला ने कहा कि दिल्ली में आंदोलन पर बैठे लोग अराजकता कर रहे हैं। इसे आंदोलन नहीं अराजकता कहते हैं। सरकार ने कई बार बात के लिए बुलाया लेकिन वह अपने हठ पर बैठे हैं। ऐसे लोग किसान नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि यात्रा बुंदेलखंड के समस्याओं को हल कराने के लिए है। जिले में पानी, किसानों की समस्या और जवानों का पलायन रोकने के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे। इससे पहले राजा बुंदेला ने रामघाट में पूजा-अर्चना के बाद संतों के साथ कई विषयों पर चर्चा कर उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया। हरिद्वार कुंभ के बाद करेंगे संत समागम, आएंगे सीएम

राजा बुंदेला ने बताया कि हरिद्वार कुंभ के बाद वह चित्रकूट में सात अखाड़ों के साथ संत समागम करेंगे। इस समागम में रामलीला के मंच के साथ, रामायण शोध पीठ के युवा विद्धान व्यास पीठ से कथा करेंगे। इसका मुख्य मकसद युवा पीढ़ी को धर्म की ओर आर्कषित करना है। यह संत समागम 11 दिनों तक चलेगा। जिसके शुभारंभ और समापन अवसर पर यूपी-एमपी के सीएम भी शामिल होंगे। आने वाले दिन में बुंदेलखंड के संस्कृति और सभ्यता को फिल्मों और नोएडा में लगने वाली फिल्म सिटी में भी स्थापित किया जाएगा। 30 रुपये का फार्मूला फेल, एनजीओ बेहतर विकल्प

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब पर राजा बुंदेला ने कहा कि किसानों द्वारा 30 रुपये में हो रहे अन्ना मवेशियों की देखभाल का फार्मूला फेल हो गया है। गोवंशों के आए दिन भूख-प्यास से मौत की खबरें आती रहती हैं। इससे बढि़या एनजीओ काम करेंगे। इसके लिए उन्होनें जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय से बात कर रास्ता तलाशने का सुझाव दिया है। माफी से नहीं चलेगा काम, मिलनी चाहिए सजा

तांडव फिल्म पर हो रहे हंगामे को लेकर कहा कि फिल्मकारों ने भले ही माफी मांग ली है। लेकिन ऐसे लोगों को सजा से कम नहीं मिलना चाहिए। वेब सीरीज में हिदू देवी देवताओं का अपमान करने का इरादा आया कैसे, ऐसे लोगों बिल्कुल माफी के हकदार नहीं हैं। कंगना का ट्वीटर अकांउट बंद होने पर कहा कि कंगना बहादुर लड़की है। कोई भी अकाउंट बंद कर दिया जाए लेकिन उसकी आवाज को दबाया नहीं जा सकता।

chat bot
आपका साथी