बस की टक्कर से विद्युत तार गिरा, पांच बीघा फसल जली

संवाद सहयोगी राजापुर (चित्रकूट) बरातियों को लेने के लिए जा रही बस की टक्कर से विद्युत प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 06:22 AM (IST)
बस की टक्कर से विद्युत तार गिरा, पांच बीघा फसल जली
बस की टक्कर से विद्युत तार गिरा, पांच बीघा फसल जली

संवाद सहयोगी, राजापुर (चित्रकूट) : बरातियों को लेने के लिए जा रही बस की टक्कर से विद्युत पोल टेढ़ा होने और तार टूटकर गिरने से दो किसानों की पांच बीघा फसल जल कर राख हो गई। इसमें हजारों का नुकसान हुआ है। किसानों ने बताया कि पिछले साल भी फसल जलने के बाद कोई मदद नहीं मिली।

राजापुर थानाक्षेत्र के महुआ गांव निवासी किसान अभिलाष सिंह ने बताया कि नंदू पुरवा में आई बरात में शामिल बरातियों को लेने जाते समय बस की टक्कर से रविवार अपराह्न करीब एक बजे विद्युत पोल टेढ़ा हो गया। तार टूटकर फसल पर गिरने से पांच बीघा खेतों में खड़ा गेहूं जल गया। कुछ देर में पड़ोसी शत्रुघ्न के खेत में भी आग पहुंच गई। इससे ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची यूपी-100 पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाई लेकिन तब तक पूरी फसल राख हो गई। किसानों ने बताया कि पछले वर्ष भी उनकी फसल आग से जल गई थी लेकिन तहसील की तरफ से कोई मदद नहीं मिली। वहीं, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विनय सिंह ने बताया कि बीते साल हिदी के खेत में आग लगने से फसल जल चुकी है। ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को जर्जर तार बदलने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन सुनवाई नहीं हुई। इससे समस्या हो गई। क्षेत्र के सैकड़ों किसान खेतों के ऊपर से गुजरे विद्युत तारों को लेकर परेशान रहते हैं। ग्रामीणों ने डीएम से आर्थिक मदद दिलाने की गुहार लगाई है। एसडीएम मऊ अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि लेखपाल भेजकर जांच कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी