चैत्र अमावस्या मेले पर कोरोना का साया, लगा प्रतिबंध

जागरण संवाददाता चित्रकूट प्रभु श्रीराम तपोभूमि में लगने वाले अमावस्या मेला में एक बार फिर क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 11:15 PM (IST)
चैत्र अमावस्या मेले पर कोरोना का साया, लगा प्रतिबंध
चैत्र अमावस्या मेले पर कोरोना का साया, लगा प्रतिबंध

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : प्रभु श्रीराम तपोभूमि में लगने वाले अमावस्या मेला में एक बार फिर कोरोना का साया है। जिला प्रशासन सतना ने धार्मिक आयोजनों में प्रतिबंध लगा दिया है और पूरे जिले में नाइट क‌र्फ्यू की घोषणा की है। जिसमें चित्रकूट भी एक हिस्सा शामिल है। ऐसे में चैत्र मास अमावस्या मेला पर प्रतिबंध रहेगा। जनपद सीमा से सटे मध्यप्रदेश जिला सतना में काफी तेजी से कोरोना फैल रहा है। वहां के कलेक्टेर अजय कटेसरिया ने संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी प्रकार से धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक व सांस्कृतिक आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया है। धर्मनगरी में बिना मास्क लगाने वालों को सौ रुपये का जुर्माना के निर्देश दिए हैं। मझगवां एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने बताया कि धार्मिक आयोजन में चित्रकूट का अमावस्या मेला आता है। प्रभु श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट का आधा हिस्सा एमपी और आधा यूपी में है। उनके क्षेत्र में रात दस से सुबह छह बजे तक क‌र्फ्यू है। वैसे अभी लॉकडाउन नहीं है। इसलिए लोगों से अपील की जाएगी कि वह चित्रकूट मेला में न आएं। साथ ही सीमाओं पर भी रोका जाएगा। प्रयास होगा कि परिक्रमा में लोगों को भीड़ इकट्ठा न हो। इक्का दुक्का को परिक्रमा लगाने से नहीं रोका जाएगा। मेला मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी निरस्त

एसडीएम ने बताया कि मेला को संपन्न कराने के लिए सात मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसको निरस्त कर दिया गया है। अब किसी प्रकार का मेला नहीं होगा। परिक्रमा में भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी जाएगी। संतों और यूपी प्रशासन के साथ होगी बैठक

एमपी का जिला प्रशासन शुक्रवार को चित्रकूट में संत समाज के साथ बैठक करेगा। एसडीएम ने बताया कि बैठक में संतों से विचार विमर्श के बाद और कुछ जरूरी कदम उठाए जाएंगे। साथ ही उनसे अपील की जाएगी कि लोगों से अपील करें कि मेला में न आएं। वहीं दस अप्रैल को चित्रकूट जिला प्रशासन के साथ मेला व चुनाव को लेकर बार्डर मीटिग होगी। उनसे भी सहयोग मांगा जाएगा।

कामतानाथ के दरबार में बांटे जा रहे मास्क

कोरोना के बढ़े संक्रमण के बीच चित्रकूट दर्शन को आ रहे श्रद्धालुओं को कामतानाथ प्राचीन मुखारबिद में जागरूक किया जा रहा है। प्रमुख पुजारी भरतशरण दास लोगों से मास्क लगाने की अपील करते हैं और जिन श्रद्धालु के पास मास्क नहीं होता है तो उसको खुद मास्क देते हैं। भरतशरण दास कहते हैं कि इस महामारी से बचने के लिए जागरूकता जरूरी है। सभी को मास्क के प्रयोग के साथ शारीरिक दूरी का पालन करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी