कोरोना : मुंबई, सूरत व दिल्ली से आए प्रत्येक प्रवासी की होगी जांच

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : प्रवासियों के कारण जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर प्रशासन सजग हु

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 07:19 PM (IST)
कोरोना : मुंबई, सूरत व दिल्ली से आए प्रत्येक प्रवासी की होगी जांच
कोरोना : मुंबई, सूरत व दिल्ली से आए प्रत्येक प्रवासी की होगी जांच

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : प्रवासियों के कारण जिले में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर प्रशासन सजग हुआ है। अब मुंबई, सूरत, दिल्ली समेत महानगरों से आने वाले प्रत्येक प्रवासी की सिर्फ थर्मल स्क्रीनिग ही नहीं बल्कि कोरोना जांच कराई जाएगी। अभी तक जिले में मिले 29 मरीजों में 24 प्रवासी मजदूर व कामगार हैं।

कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक में डीएम शेषमणि पांडेय ने सीएमओ डॉ विनोद कुमार यादव को निर्देश दिए कि आने वाले प्रत्येक प्रवासी के नमूने लिए जाएं। उनको जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में ठहराया जाए। जिले में पहला केस 11 मई को आया था। 15 दिन में जिले में 29 मरीजों की संख्या हो चुकी है। फिर भी लापरवाही हो रही है। कुछ गांव में होम क्वारंटाइन के पोस्टर तक चस्पा नहीं हैं। निर्देश दिए कि सीएचसी व पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी क्षेत्रों में घूमकर रैंडम स्वास्थ्य परीक्षण भी कराएं। पूल सैंपलिग कराई जाए। जिला अस्पताल व सीएचसी की ओपीडी भी चालू कराएं। प्रवासियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। गांव की पेयजल समस्या, राशन कार्ड बनाने की त्वरित कार्यवाही करएं। मनेरगा से अधिक से अधिक रोजगार सृजन कर सभी को काम दिलाएं। अधूरे पड़े आंगनबाड़ी के कार्यों को भी शुरू कराएं। बैंक अफसरों को योजनाओं की लंबित शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए। इससे पहले डीएम ने एसपी अंकित मित्तल के साथ क्षेत्रों में घूमकर हॉट स्पॉट व लॉकडाउन का जायजा लिया गया। दो सौ शैया अस्पताल को क्वारंटाइन सेंटर बनाने को इंतजाम करने के निर्देश दिए। सामुदायिक किचन में भोजन की गुणवत्ता पर ध्यान देने को कहा। सीडीओ डॉ महेंद्र कुमार, एडीएम जीपी सिंह, एएसपी बलवंत चौधरी, ईओ नरेंद्र मोहन मिश्रा, कोतवाल अनिल सिंह व यातायात प्रभारी योगेश कुमार यादव रहे।

chat bot
आपका साथी