आवास के नाम पर कोई मांगे पैसा तो तुरंत करें शिकायत : डीएम

जागरण संवाददाता चित्रकूट विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत करौंदी कला में गुरुवार को ि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 07:40 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 07:40 PM (IST)
आवास के नाम पर कोई मांगे पैसा तो तुरंत करें शिकायत : डीएम
आवास के नाम पर कोई मांगे पैसा तो तुरंत करें शिकायत : डीएम

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : विकासखंड रामनगर की ग्राम पंचायत करौंदी कला में गुरुवार को जिलाधिकारी ने चौपाल लगाई। इस दौरान विकास कार्यो के सत्यापन के साथ ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। अधिकारियों को निर्देशित किया कि खराब हैंडपंप तत्काल रीबोर कराए जाएं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के 24 लाभार्थियों के खाते में धनराशि भेजी गई है। इसका निर्माण शुरू करा दें। ग्रामीणों से कहा कि अगर कोई भी आवास के नाम पर पैसे मांगता है तो उसकी तत्काल शिकायत करें। वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन के 130 लाभार्थियों के आवेदन पत्र स्वीकृत हुए हैं। किसान सम्मान निधि, विधवा, दिव्यांग, विद्युत विभाग, श्रम विभाग, आयुष्मान कार्ड आदि विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाए गए हैं जिसकी जो समस्याएं हैं समाधान करा ले। दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश नायक से कहा कि सभी दिव्यांगजनों का चिन्हांकन कराकर लाभ दें। पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिए कि पात्रों का सत्यापन करके राशन कार्ड निर्गत कराए। शौचालय निर्माण का सत्यापन मौके पर अधिकारियों की टीम लगाकर कराएं। अधूरे शौचालय को पूरा कराए। मनरेगा के कार्यों की सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराए। राज्य वित्त, 14 वा वित्त के कार्य का भी सत्यापन कराया जाए। ग्राम प्रधान ने बताया कि गौशाला में 127 अन्ना गोवंश संरक्षित हैं किसान अपने पशु छोड़ देते हैं। प्रभारी निरीक्षक रैपुरा सुशीलचंद्र शर्मा को निर्देश दिए कि संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही करें। सीवीओ डॉ केपी यादव से कहा कि जो गांव के लोगों के गोवंश है उनका डबल टैगिग कराया जाए। गौशाला के गोवंश को एक टैग लगाया जाए। पंचायत भवन को ग्राम सचिवालय के रूप में परिवर्तित करके सचिव, लेखपाल सहित समस्त ग्राम स्तरीय अधिकारियों के नाम, मोबाइल नंबर, बैठने का दिनांक आदि अंकित कराएं।

एसडीएम राजापुर राहुल कश्यप से कहा कि जन सुविधा केंद्र की भी व्यवस्था कराएं ताकि गांव के लोगों को योजनाओं का लाभ गांव में ही मिले। जिला कृषि अधिकारी वसंत कुमार दुबे को निर्देश दिए कि किसान सम्मान निधि की समस्या का समाधान कराएं। अविवादित वरासत का अभियान चल रहा है अभी तक 26 लोगों का नाम दर्ज किया गया है। उन्हें खतौनी भी उपलब्ध कराई। सीडीओ अमित आसेरी रहे।

chat bot
आपका साथी