चुनावी खुन्नस में दो पक्षों में चटकी लाठियां, दर्जनभर घायल

संवाद सहयोगी मऊ (चित्रकूट) मऊ थानातंर्गत सिकरौ में रविवार देर रात दो पक्षों में जमकर मा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 06:13 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 06:13 PM (IST)
चुनावी खुन्नस में दो पक्षों में चटकी लाठियां, दर्जनभर घायल
चुनावी खुन्नस में दो पक्षों में चटकी लाठियां, दर्जनभर घायल

संवाद सहयोगी, मऊ (चित्रकूट) : मऊ थानातंर्गत सिकरौ में रविवार देर रात दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्षों से लाठी-डंडा व फरसा चलने से करीब दर्जनभर लोग घायल हो गए। मामले में एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मऊ के सिकरौ गांव निवासी रामपूजन निषाद पुत्र माता प्रसाद रविवार रात करीब नौ बजे घर के सामने सड़क पर टहल रहे थे। इसी दौरान गांव के अनिल पुत्र सिपाही लाल, मुन्नू पुत्र मघई, श्याम पुत्र रामसूरत समेत आधा दर्जन लोग पिकअप में गेहूं लादकर जा रहे थे। अनिल, मन्नू व श्याम ने गाड़ी रामपूजन के बेहद नजदीक से निकाली। रामपूजन के टोकने पर पिकअप में सवार लोग मारपीट पर उतारू हो गए। विवाद बढ़ता देख रामपूजन के घर के अन्य लोग भी पहुंच गए। थोड़ी देर में दोनों पक्षों में लाठी-डंडा व फरसा चलने लगा। इससे 40 वर्षीय चंद्रहास पुत्र मोतीलाल, 44 वर्षीय शिव शेख पुत्र भूटानी लाल 32 वर्षीय महेश प्रसाद व 28 वर्षीय रामपूजन पुत्र माता प्रसाद. 45 वर्षीय मोतीलाल पुत्र देवराज व दूसरे पक्ष से 20 वर्षीय रामकेश पुत्र चंद्रहास, 33 वर्षीय राजबहादुर पुत्र मोहन, 37 वर्षीय शकुंतला पत्नी चंद्रहास, 56 वर्षीय माता प्रसाद पुत्र बुदानी राम व तीन अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। थानाप्रभारी गुलाबचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि चुनावी खुन्नस में दोनों पक्षों में मारपीट हुई है। इसमें रामपूजन के तहरीर पर अनिल पुत्र सिपाही लाल, मुन्नू पुत्र मघई, श्याम पुत्र राम सूरत, चंद्रहास पुत्र मोहन, रामबहादुर पुत्र मोहन, राकेश पुत्र चंद्रहास, रामविशाल पुत्र राम सूरत, सिकंदर पुत्र रामचंद्र, शिवपूजन पुत्र रामविशाल समेत नौ लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी