नीति आयोग की ओवरआल डेल्टा रैंकिग में चित्रकूट का देश में तीसरा स्थान

जागरण संवाददाता चित्रकूट विकास में पिछड़े देश के 115 जिला को केंद्र सरकार ने आकांक्ष

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 06:19 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 06:19 PM (IST)
नीति आयोग की ओवरआल डेल्टा रैंकिग में चित्रकूट का देश में तीसरा स्थान
नीति आयोग की ओवरआल डेल्टा रैंकिग में चित्रकूट का देश में तीसरा स्थान

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : विकास में पिछड़े देश के 115 जिला को केंद्र सरकार ने आकांक्षात्मक जनपद घोषित किया है। नीति आयोग के पैरामीटर की आलओवर डेल्टा रैंकिग में चित्रकूट को देश में तीसरा स्थान मिला है। जबकि सिद्धार्थनगर पहले स्थान पर है।

उत्तर प्रदेश के आठ आकांक्षात्मक जिलों में चित्रकूट और सिद्धार्थनगर ने नीति आयोग के मानकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। आयोग ने इन जिलों को विकास कार्यों के लिए अतिरिक्त बजट आवंटित किया है। नीति आयोग की ओवरआल डेल्टा रैंकिग में चित्रकूट ने शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण सहित अनेक मानकों पर देश में तीसरा स्थान हासिल किया है। जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने बताया कि जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य व पोषण, कृषि, कौशल विकास व रोजगार, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने में उत्कृष्ट कार्य किए हैं। अच्छी रैंकिग हासिल करने पर दो करोड़ रुपये का अतिरिक्त फंड मिला है। यह रैंकिग जून 2021 तक के कार्यों में दी गई है। अतिरिक्त बजट का आवंटन उन्हीं विकास कार्यों के आधार पर किया गया। वैसे देश मे सिद्धार्थनगर को दूसरा स्थान मिला है और वह प्रदेश में पहले स्थान पर है जबकि चित्रकूट को प्रदेश में दूसरे स्थान मिला है। उन्होंने बताया कि नीति आयोग विकास के विभिन्न मापदंडों के माध्यम से रैंक हासिल करने वाले जिलों को अतिरिक्त धन आवंटित करता है। जिले में स्वास्थ्य व पोषण, शिक्षा, कृषि, मूलभूत सुविधाएं और कौशल विकास के क्षेत्र में सुधार की कवायद शुरू है। उन्होंने अधिकारियों को बेहतर रैंकिग के लिए बधाई दी और कहा कि इसी तरह लगन से काम करें। इन बिदुओं पर होती है डेल्टा रैंकिग

- स्वास्थ्य एवं पोषण,

- बेसिक शिक्षा

- कृषि एवं जल संसाधन

- वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास

- बुनियादी अवसंरचना

chat bot
आपका साथी