मुस्कान संग लंबे समय बाद स्कूल पहुंचे बच्चे

जागरण संवाददाता चित्रकूट जिले में बुधवार को कक्षा छह से आठ तक के क्लास फिर से गुलजार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 10:27 PM (IST)
मुस्कान संग लंबे समय बाद स्कूल पहुंचे बच्चे
मुस्कान संग लंबे समय बाद स्कूल पहुंचे बच्चे

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले में बुधवार को कक्षा छह से आठ तक के क्लास फिर से गुलजार हो उठे। पहले दिन स्कूल पहुंचे विद्यार्थी दोस्तों के बीच पहुंच चहक उठे। शिक्षक भी करीब एक साल बाद अपने बीच में छोटे बच्चों को पाकर काफी उत्साहित दिखे।

कर्वी मुख्यालय स्थित सीआइसी में पहले दिन कक्षा छह में 22, सात में 43 व आठ में 67 बच्चे पहुंचे। इस दौरान सभी मास्क के साथ एक बेंच पर एक बच्चे बैठे नजर आए। प्राचार्य डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि स्कूल आने वाले सभी बच्चों से कोरोना नियमों के पालन करने की अपील की गई है। सभी बच्चों ने अपने अभिभावकों के सहमति पत्र को भी स्कूल प्रशासन को जमा कर दिए हैं। करीब साल भर बाद पहुंचे बच्चे किसी तरह तनाव की स्थिति में न जाएं इसके लिए शिक्षकों को भी विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं। केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि पहले दिन बच्चों की संख्या थोड़ी कम रही। आने वाले दिनों में स्कूल अपने रंग में होगी। मऊ प्रतिनिधि के अनुसार कस्बा समेत ग्रामीण क्षेत्र के कई स्कूलों में पहले दिन बच्चों की संख्या नाममात्र की रही। स्कूल पहुंचे बच्चे कोरोना नियमों को पूरी तरह पालन करते दिखे। मानिकपुर प्रतिनिधि ने बताया कि पहले दिन स्कूल आने वाले बच्चे बेहद उत्साहित दिखे। क्षेत्र के आदर्श इंटर कॉलेज के प्राचार्य राकेश चंद्र चंदेल ने बताया कि पहला दिन होने के नाते स्कूल आने वाले बच्चों की संख्या थोड़ा कम रही। संतरीता इंटर में आने वाले बच्चों को कोरोना नियमों के तहत बैठाया गया था। बीएसए ओमकार राणा ने बताया कि स्कूल खुलने का पहला दिन था तो तमाम स्कूलों में उपस्थिति काफी कम थी। धीरे-धीरे बच्चों को संख्या बढ़ेगी।

chat bot
आपका साथी