सीएचसी रामनगर में भी होगों 50 बेड. अक्सीजन की रहेंगी व्यवस्था

जागरण संवाददाता चित्रकूट कोरोना की दूसरी लहर मंद पड़ गई है लेकिन तीसरी लहर को ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:40 PM (IST)
सीएचसी रामनगर में भी होगों 50 बेड. अक्सीजन की रहेंगी व्यवस्था
सीएचसी रामनगर में भी होगों 50 बेड. अक्सीजन की रहेंगी व्यवस्था

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : कोरोना की दूसरी लहर मंद पड़ गई है लेकिन तीसरी लहर को लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। मानिकपुर, शिवरामपुर, पहाड़ी व राजापुर के बाद रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेड़ बढ़ाए जाएंगे। मंडलायुक्त ने अस्पताल का निरीक्षण कर 30 से बढ़ाकर 50 बेड करने निर्देश दिए है। साथ ही आक्सीजन की व्यवस्था को भी कहा है।

मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा दिनेश कुमार सिंह ने रविवार को जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर, ग्राम पंचायत बांधी ब्लाक रामनगर एवं कोविड हस्पताल खोह का निरीक्षण किया। रामनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को बढ़ाकर 50 बेड करने ऑक्सीजन युक्त किए जाने के भी निर्देश दिए। कोविड अस्पताल खोह में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने के निर्देश भी दिए। अस्पताल में कोविड टेस्टिग टीम ने बताया कि 27 लोगों का आरटीपीसीआर किया गया। जिसमें कोई पॉजिटिव नहीं पाया गया रामनगर हॉस्पिटल में एक बैठक हुई जिसमें खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि यह सुनिश्चित किया जाए कि न्याय पंचायत में लगे सेक्टर मजिस्ट्रेट के पास गाड़ी है या नहीं है तो उन गाड़ियों पर कार्यालय बजट या अन्य बजट से लाउडस्पीकर लगाया जाए। निगरानी समितियों को रोज बैठक किया जाए आशा एवं नवनिर्वाचित प्रधान लोगों को जागरूक करें और अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण कराया जाए आशा के पास पल्स ऑक्सीमीटर इंफ्रारेड थर्मोमीटर व कम से कम पांच पैकेट दवा होनी चाहिए। उन्होंने साफ सफाई व खानपान पर भी ध्यान रखने का निर्देश दिया इस अवसर पर सीएमओ डॉ विनोद कुमार यादव, मऊ उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, खंड विकास अधिकारी रामनगर धनंजय सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर व जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डॉ शैलेंद्र कुमार प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक राम नगर रहे।

chat bot
आपका साथी