कोई कार्य करना है तो बैंक खाता बहुंत जरूरी : डीएम

जागरण संवाददाता चित्रकूट भजन संध्या स्थल सीतापुर में जनपद के समस्त सहयोगी बैंकों के बृहद ग्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Oct 2021 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 04:57 PM (IST)
कोई कार्य करना है तो बैंक खाता बहुंत जरूरी : डीएम
कोई कार्य करना है तो बैंक खाता बहुंत जरूरी : डीएम

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : भजन संध्या स्थल सीतापुर में जनपद के समस्त सहयोगी बैंकों के बृहद ग्राहक संवर्धन अभियान का कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि जिस तरह से गाड़ी चलाने के लिए डीजल व पेट्रोल की जरूरत होती है ठीक उसी प्रकार आर्थिक व्यवस्था को चलाने के लिए रीढ़ की आवश्यकता होती है चाहे वह कृषि, व्यापार, धंधा, पढ़ाई जीवन का कोई भी अंश नहीं है जहां पर भीड़ की व्यवस्था बैंकों ने न किया हो। अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए बैंक ऑफ बैंक की सुविधाएं लेना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बिना खाता के सरकारी सहायता नहीं मिलती है। कोई भी कार्य करना है तो बैंक में खाता होना बहुत आवश्यक है। प्रधानमंत्री ने धीरे-धीरे कैशलेस व्यवस्था लागू कर बैंक खाता को आधार से लिक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो आपके बैंकों के बीसी हैं उन्होंने कई किसानों व ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी किया है इसमें संबंधित बैंक की भी जिम्मेदारी तय होना चाहिए। महाप्रबंधक इंडियन बैंक कारपोरेट कार्यालय चेन्नई केएस सुधाकर राव कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अब बैंकों के माध्यम से लें। कोविड-19 के कारण ग्राहकों को काफी समस्या हुई। आर्थिक क्षति हुई। जो रोजगार के लिए ऋण बैंकों के माध्यम से ले रहे हैं उसका समय से अदायगी अवश्य करें। क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रयागराज विनय कुमार सिंह, उप महाप्रबंधक पीके राय, क्षेत्रीय प्रबंधक आर्यव्रत बैंक चित्रकूट ऋषि कुमार शर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक आशुतोष कुमार ने संबोधित किया। मेगा कैंप में 1542 लोगों के मध्य 34 करोड़ 68 लाख रुपये का वितरण किया गया है।

chat bot
आपका साथी