गैरहाजिर एक्सईएन व जिला युवा कल्याण अधिकारी से जवाब तलब

जागरण संवाददाता चित्रकूट शासन की मानीटरिग के बाद भी लोगों को समस्याएं कम नहीं हो रही

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 06:35 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 06:35 PM (IST)
गैरहाजिर एक्सईएन व जिला युवा कल्याण अधिकारी से जवाब तलब
गैरहाजिर एक्सईएन व जिला युवा कल्याण अधिकारी से जवाब तलब

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : शासन की मानीटरिग के बाद भी लोगों को समस्याएं कम नहीं हो रही हैं। डीएम की मुलाकाती से लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादी बहुत संख्या में पहुंच रहे हैं। जिसको लेकर डीएम ने नाराजगी व्यक्त किया है। अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ब्लाक व तहसील स्तर पर ही समस्या का निस्तारण किया जाए। पुलिस व राजस्व की टीमें मौके पर जाएं और तुरंत समाधान करें।

डीएम शेषमणि पांडेय व एसपी अंकित मित्तल ने मंगलवार को कर्वी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुनी। 55 फरियादी ने समस्या के प्रार्थना पत्र दिए। पांच को मौके पर न्याय मिला। डीएम ने गैरहाजिर अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण सेवा व जिला युवा कल्याण अधिकारी से जवाब तलब किया। उप निदेशक कृषि टीपी शाही को निर्देश दिए कि 21 जनवरी को जो विकासखंड मऊ में होने वाले किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराए। मेगा कैंप लगाकर अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित कराएं। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ केपी यादव को निर्देश दिए कि गोशाला का संचालन सही तरीके से कराएं। कहीं पर चारा, भूसा, पानी व ठंड के बचाव को लेकर कमी नहीं होना चाहिए। प्रत्येक गोशाला पर पैरावेट व विभागीय कर्मचारियों को लगाए। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारी से कहा कि जो नोडल अधिकारियों ने गोशाला का निरीक्षण किया है और उसमें कमियां पाई गई है उनका तत्काल समाधान करा कर रिपोर्ट दें। सीडीओ अमित आसेरी, एसडीएम कर्वी रामप्रकाश, डीएफओ कैलाश प्रकाश, सीएमओ डॉ विनोद कुमार, डीडीओ आरके त्रिपाठी, डीपीआरओ संजय कुमार पांडेय, बीएसए ओमकार राणा, डीआइओएस बलिराज राम, जिला उद्यान अधिकारी डॉ रमेश कुमार पाठक, तहसीलदार संजय अग्रहरी रहे।

chat bot
आपका साथी