वायरल वीडियो से जागा प्रशासन, अस्पताल में डीएम का रात में छापा

जागरण संवाददाता चित्रकूट जिले के कोविड अस्पताल खोह में अव्यवस्थाओं और गंदगी का एक वीडिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 06:34 PM (IST)
वायरल वीडियो से जागा प्रशासन, अस्पताल में डीएम का रात में छापा
वायरल वीडियो से जागा प्रशासन, अस्पताल में डीएम का रात में छापा

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले के कोविड अस्पताल खोह में अव्यवस्थाओं और गंदगी का एक वीडियो बनाकर किसी मरीज ने इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। उसके बाद जिला प्रशासन जागा और रात में ही जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की जमकर क्लास ली।

डीएम कोविड अस्पताल खोह में गुरुवार की रात नौ पहुंचे। परिसर में इधर-उधर बिखरे बायो मेडिकल वेस्ट को देखकर पारा चढ़ गया। प्रभारी सीएमओ डॉ इम्तियाज को फटकार लगाते हुए अस्पताल की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए स्वच्छता पर ध्यान दें। मरीजों के समुचित इलाज और भोजन-पानी आदि की व्यवस्था में कोताही न बरती जाए। डीएम ने अस्पताल में बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण करनी वाली कंपनी को नोटिस देने के भी निर्देश दिए। सीएमओ कर चुके हैं कंपनी की शिकायत

जैव चिकित्सा अपशिष्ट (बायो मेडिकल वेस्ट) निस्तारण के लिए प्रयागराज की संगम मेडिसर्व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से अनुबंधित है। कंपनी के कर्मचारियों लापरवाही को लेकर सीएमओ शिकायत कर चुके हैं। बीते साल फरवरी में महा निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं को लिखे पत्र में कहा है कि कई बार नोटिस देने के बाद भी कंपनी के रवैया में सुधार नहीं हुआ है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी ने लिखा पत्र

जिले के सरकारी व निजी अस्पतालों के जैव चिकित्सीय अपशिष्ट निस्तारण के लिए जिम्मेदार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी घनश्याम ने गद मार्च को मंडल के सभी सीएमओ व सीएमएस को पत्र जारी करके चित्रकूटधाम मंडल में स्थापित बामदेव स्मार्ट साल्यूसंश की मोहनपुरवा स्थित कामन बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी से संबद्ध होकर वेस्ट के समुचित निस्तारण के लिए अवगत कराया था, लेकिन विभागीय हीलाहवाली के चलते अभी तक अस्पतालों का संबद्धीकरण नहीं हो सका। हालांकि सीपीसीबी की गाइडलाइन के अनुसार वेस्ट निस्तारण के लिए 75 किमी की दूरी निर्धारित है।

chat bot
आपका साथी