आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन कर मांगा आशीष

जागरण संवाददाता चित्रकूट जिले में आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती शुक्रवार को श्रद्धा भ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 07:31 PM (IST)
आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन कर मांगा आशीष
आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजन कर मांगा आशीष

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले में आदि शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती शुक्रवार को श्रद्धा, भक्ति और हर्षोल्लास के वातावरण में धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न विभागों, संस्थाओं व निजी दुकानों ने भगवान की पूजा अर्चना की गई। साथ भंडारा हुआ। इस दौरान शोभा यात्रा भी निकाली गई।

दीनदयाल शोध संस्थान के प्रकल्प उद्यमिता विद्यापीठ, दीनदयाल औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र एवं आरोग्यधाम परिसर में स्थापित रसशाला में भगवान विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। मशीनों, उपकरणों की पूजा की गई। हवन पूजन और आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

उद्यमिता विद्यापीठ के संयोजक मनोज सैनी, दीनदयाल आईटीआई के उप प्राचार्य संजय दुबे न बताया कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि के निर्माणकर्ता हैं। सभी उत्पादन सह प्रशिक्षण इकाइयों में एवं तकनीकी संस्थाओं में प्रतिवर्ष जयंती पर उपकरणों का पूजन कर कार्यक्रम किए जाते हैं। उप महाप्रबंधक डॉ अनिल जायसवाल, राजेश त्रिपाठी, विनीत श्रीवास्तव रहे। जल निगम के स्टोर में सहायक अभियंता महावीर सिंह व राकेश त्रिपाठी, अवर अभियंता अजय पांडेय व हरिकेश सिंह ने स्टाफ के साथ भगवान विश्वकर्मा का पूजन किया। विश्वकर्मा एकीकरण अभियान के मंडल प्रभारी आरएस शर्मा के आवास में जयंती मनाई गयी। पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रामरतन प्रजापति, पंकज अग्रवाल, प्रदेश संचालक राममनोहर वर्मा, जिला प्रभारी अजय सोनी, कमलेश कुमार, गौतम चक्रवर्ती, शिवशंकर विश्वकर्मा, ऋषि विश्वकर्मा, महेश कुमार प्रजापति रहे। वहीं प्रयागराज रोड सिविल लाइन्स में विश्वकर्मा पूजा महोत्वस का आयोजन हुआ। संयोजक शंकर लाल विश्वकर्मा, रामप्रकाश विश्वकर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ऐसे शिल्प कलाकार थे जो तीनों लोकों में देवताओं के लिये अनेकों भवनों का निर्माण किया। विश्वकर्मा समाज उन्हीं के आदर्शों पर अपने कला को दिन-प्रतिदिन निखारने और लोगों के बीच आकर्षक निर्माण करने का प्रयत्न करता है। शिवनाथ विश्वकर्मा, लवकुश विश्वकर्मा, पुष्पराज विश्वकर्मा रहे। श्री रावतपुरा सरकार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था चित्रकूट सतना में विश्वकर्मा जयंती श्रद्धा भाव के साथ मनाई गई। संस्था के प्राचार्य दीपक तिवारी ने बताया कि शिल्पकारों के आराध्य भगवान विश्वकर्मा की पूजा का औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं अन्य तकनीकी वर्कशॉपों में विशेष महत्व होता है। अनामिका द्विवेदी, राहुल पांडेय, अरुणेंद्र तिवारी, मोहित पांडेय, त्रिभुवन सिंह परिहार, यस त्रिपाठी, हिमांशु शाह रहे।

chat bot
आपका साथी