करीब सवा लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा ओटीएस का लाभ

जागरण संवाददाता चित्रकूट प्रदेश सरकार की एक मुश्त समाधान योजना का जिले को 1.23 लाख उप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:04 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:45 PM (IST)
करीब सवा लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा ओटीएस का लाभ
करीब सवा लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा ओटीएस का लाभ

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : प्रदेश सरकार की 'एक मुश्त समाधान योजना' का जिले को 1.23 लाख उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा। उनका करीब 122.51 करोड़ रुपये बिजली बिल बकाया है। दो किलोवाट कर के सभी उपभोक्ताओं को सरकार ने सरचार्ज में शत प्रतिशत छूट दी है। जबकि दो किलोवाट से ऊपर के 50 प्रतिशत छूट मिलेगी।

अधीक्षण अभियंता पीके मित्तल ने बताया कि 'एक मुश्त समाधान योजना' (ओटीएस) का लाभ उपभोक्ता 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक ले सकते हैं। कोरोना काल में प्रदेश की आर्थिक गतिविधियां प्रभावित हुई थी जिससे तमाम उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया पड़े है उसमें काफी सरचार्ज (ब्याज) भी है। जिससे उपभोक्ताओं को भुगतान करने में दिक्कतें आ रही है। निर्बाध बिजली आपूर्ति व बेहतर सुविधा के लिए सभी उपभोक्ता ससमय बिल भुगतान करें। इसलिए बकाया बिल वसूली को सरकार ओटीएस लेकर आई है। जिसमे ग्रामीण व शहरी सभी भार वाले घरेलू, निजी नलकूप और पांच किलोवाट भार तक के कामर्शियल उपभोक्ताओं का इस योजना का लाभ मिलेगा। वह अपने उप खंड अधिकारी व अधिशाषी अभियंता कार्यालय, नजदीकी जनसेवा केंद्र या विद्युत कैंप में पहुंच कर योजना का लाभ लें। यह अंतिम अवसर उपभोक्ताओं को सरकार ने दिया है।

उन्होंने बताया कि दो किलोवाट विद्युत भार से सभी घरेलू उपभोक्ता को अधिभार में शत प्रतिशत छूट मिलेगी। वहीं दो किलोवाट के अधिक भार वाले को यह छूट 50 प्रतिशत मिलेगी। जबकि समस्त निजी नलकूप उपभोक्ताओं को भी सरचार्ज में 100 प्रतिशत छूट है। दो किलोवाट के कामर्शियल उपभोक्ता को सरचार्ज में शत प्रतिशत व उसके ऊपर वाले को 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

-----

आंकड़े की नजर में

- जिले में कुल उपभोक्ता - 1,23,293

- कुल बिल बकाया - 122.51 करोड़

chat bot
आपका साथी