6669 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद, दो खुलेगा भाग्य

जागरण संवाददाता. चित्रकूट जनपद की 331 ग्राम पंचायत में गांव की सरकार के लिए सोमवार को मत

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 06:59 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 06:59 PM (IST)
6669 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद, दो खुलेगा भाग्य
6669 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में कैद, दो खुलेगा भाग्य

जागरण संवाददाता. चित्रकूट : जनपद की 331 ग्राम पंचायत में गांव की सरकार के लिए सोमवार को मतदान छुटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जिला, क्षेत्र, ग्राम पंचायत सदस्य समेत ग्राम प्रधान पद के 6669 प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटियों में बंद हो गई। जो अब दो मई को खुलेगी। कोई बड़ी घटना नहीं होने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान करने के लिए 678512 मतदाता में खासा उत्साह था। सोमवार की सुबह सात बजे सुस्त गति से शुरू हुआ मतदान दिन चढ़ने के साथ तेज हो गया और जिले के 515 मतदान केंद्र के 1081 बूथों में 70 प्रतिशत वोटिग हुई। हालांकि छह बजे मतदान का समय खत्म होने के बाद भी बूथों में लंबी कतारें लगी है। जिले की 331 ग्राम पंचायत में जिला पंचायत की 17, ग्राम प्रधान की 331, क्षेत्र पंचायत की 390 व ग्राम पंचायत सदस्य की करीब सौ सीटों के लिए 6669 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। जिनकी किस्मत का फैसला करने के लिए 678512 मतदाता में 70 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान रामनगर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय रगौली में सिपाही ने एक मतदाता से अभद्रता कर दी। ग्रामीणों के हंगामा के कारण करीब एक घंटे वोटिग ठप रही। अधिकारियों ने मामला शांत कराया। इसी ब्लाक के लौरी में मतदाताओं को लेकर एजेंटों ने नोकझोंक हुई। मानिकपुर ब्लाक के गौरिहा में दो सौ मीटर दूर बैठे लोगों को पुलिस ने पीटा। जिसमें एक महिला व किशोर को चोट आई। पहाड़ी ब्लाक के बसहर में मतपत्र गड़बड़ी के कारण एक घंटा मतदान रोकना पड़ा। वहीं मानिकपुर के भौंरी में मतदाताओं ने मतदान कर्मियों पर धीमी गति के वोटिग कराने का आरोप लगाया। लोग कई-कई घंटे खड़े रहे।कुछ जगह पर नाम नहीं मिलने से तमाम मतदाता लौट गए। हालांकि कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। बता दें कि जिले में ग्राम प्रधान के 331, क्षेत्र पंचायत के 431, जिला पंचायत सदस्य के 17 और ग्राम पंचायत सदस्य की 4177 सीटे हैं। जिसमें ग्राम पंचायत के 2478 सीट और क्षेत्र पंचायत के 21 सीट में प्रत्याशी निविरोध निर्वाचित हो चुके हैं। चुनाव प्रेक्षक ब्रजकिशोर, आइजी के सत्यनारायण, जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जिले के विभिन्न बूथों का जायजा लिया। डीएम ने बताया कि कुछ बूथों में मतपत्र या अन्य समस्या थी उसका समाधान करा दिया गया था। जिले में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। पूरी तरह से मतदान शांतिपूर्ण रहा।

chat bot
आपका साथी