एमएलसी के लिए जिले में 43.44 फीसद मतदान

- जिले के सात मतदान केंद्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न - एक-एक वोट के लिए संघर्ष करते दिए स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 10:45 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 10:45 PM (IST)
एमएलसी के लिए जिले में 43.44 फीसद मतदान
एमएलसी के लिए जिले में 43.44 फीसद मतदान

- जिले के सात मतदान केंद्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न

- एक-एक वोट के लिए संघर्ष करते दिए समर्थक जागरण संवाददाता, चित्रकूट : इलाहाबाद-झांसी स्नातक विधायक के लिए मंगलवार को जिले के 6065 मतदाताओं में 43.44 फीसद यानी 2631 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सात मतदान केंद्र के दस बथों में यह वोट डाले गए। इस दौरान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। सभी बूथो में माइक्रो आब्जर्वर और केंद्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहे।

जिले में सात मतदान केंद्र के दस बूथों में मंगलवार की सुबह आठ बजे काफी धमी गति से मतदान शुरू हुआ। ठंड के कारण अधिकांश बूथों में सन्नाटा रहा और सुबह दस बजे तक सिर्फ 4.33 फीसद ही वोटिग हुई। आसमान में सूरज चढ़ने के साथ वोटर में भी गर्मी आई और बूथों मे कुछ घंटों के लिए लाइन देखी गई। हालांकि उतनी लंबी लाइन नहीं थी कि लोगों को वोट के लिए घंटों इंतजार करना पड़े। लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने लाइन में लगकर वोटिग किया। मतदान के स्पीड पकड़ने से दोपहर 12 बजे 13.25 प्रतिशत और अपराह्न दो बजे 26.04 प्रतिशत वोटिग हो गई थी। अंतिम तीन घंटे में करीब 17 फीसद वोटिग हुई। जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय व पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने सीआईसी व कर्वी ब्लाक के बूथों में भ्रमण कर मतदान की स्थित देखी। मऊ प्रतिनिधि के अनुसार विकासखंड मऊ के 1085 मतदाताओं में 530 ने वोट डाला। उप जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया कि लगभग 49 प्रतिशतवोटिग हुई है। सीओ सुबोध गौतम, सेक्टर प्रभारी आशुतोष कुमार व प्रभारी निरीक्षक सुभाष चौरसिया गस्त पर रहे।

chat bot
आपका साथी