32 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, फाइनल सूची तय

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : सात फरवरी से शुरू हो रहीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्रों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Dec 2018 10:10 PM (IST) Updated:Sun, 23 Dec 2018 10:10 PM (IST)
32 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, फाइनल सूची तय
32 केंद्रों पर होगी बोर्ड परीक्षा, फाइनल सूची तय

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : सात फरवरी से शुरू हो रहीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्रों की अंतिम सूची पर मुहर लग गई है। अब 32 केंद्रों पर परीक्षा होगी। पिछली बार जारी सूची से छह विद्यालय हटाए गए हैं जबकि दो नए जुड़े हैं। इस तरह पहले के 36 के आंकड़े से चार विद्यालय कम हुए हैं। बालिकाओं के स्कूलों से उनके केंद्र की दूरी अधिकतम पांच किलोमीटर रखी गई है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं में कुल 22,911 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा केंद्र में देखे यह मानक

-फर्नीचर, बाउंड्रीवाल व लोहे की अलमारियां।

-विद्यालय तक पक्की सड़क, सीसीटीवी कैमरे।

-अग्निशमन यंत्र, वाइस रिकार्डर की व्यवस्था।

-पेयजल का इंतजाम, शौचालय व पर्याप्त कक्ष। परीक्षार्थियों पर एक नजर

कुल परीक्षार्थी : 22,911

छात्राएं : 10,950

छात्र : 11,961 यह बनाए गए परीक्षा केंद्र

राजकीय बालिका इंटर कालेज राजापुर, राजकीय बालिका इंटर कालेज कर्वी, चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी, श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कालेज शंकर बाजार, सेठ राधा कृष्ण पोद्दार इंटर कालेज सीतापुर, आदर्श इंटर कालेज मानिकपुर, त्यागी इंटर कालेज ऐंचवारा, कृषक इंटर कालेज भौंरी, श्री महर्षि वाल्मीकि इंटर कालेज खंडेहा मऊ, पंडित पुरुषोत्तम द्विवेदी इंटर कालेज, श्री तुलसी इंटर कालेज राजापुर, स्व. नाथूराम चंदेल संकट मोचन इंटर कालेज बछरन, स्व. लालाभाई पटेल इंटर कालेज कपना इटौरा, श्री हनुमत इंटर कालेज नांदी तौरा, पालेश्वर इंटर कालेज पहाड़ी, जेपी इंटर कालेज कर्वी, रतन नाथ इंटर कालेज रसिन, बीबीएस विद्या मंदिर इंटर कालेज कर्वी, शंकर इंटर कालेज देवकली, धीरेंद्र इंटर कालेज राजापुर, छत्रपति शाहू जी महाराज इंटर कालेज रगौली, बालिका इंटर कालेज मऊ, पंडित शिव कुमार त्रिपाठी इंटर कालेज मऊ, सरधुआ इंटर कालेज सरधुआ, बाबा प्राणनाथ इंटर कालेज पूरब पताई मऊ, स्व. महादेव इंटर कालेज नांदिन कुर्मियान, श्री संजय गांधी इंटर कालेज हन्ना बिनैका, चंद्रेश इंटर कालेज बरगढ़, परम विद्या मंदिर इंटर कालेज शिवरामपुर, हरी मोहन ¨सह इंटर कालेज बछरन, डा. बीआर आंबेडकर इंटर कालेज बरवारा। इनका कहना है

बोर्ड परीक्षा को लेकर तैयारियां तेज हैं। बालिकाओं के केंद्रों का दायरा तय किया गया है। अंतिम सूची में दो राजकीय सहित छह कालेज के नाम हटाए गए हैं जबकि एक राजकीय समेत दो का नाम जुड़ा है।

-बलिराज राम, जिला विद्यालय निरीक्षक, चित्रकूट।

chat bot
आपका साथी