टीकाकरण महाभियान में 192 स्थानों में लगे 13 हजार टीके

चित्रकूट कोरोना टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जिले में

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:27 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:27 PM (IST)
टीकाकरण महाभियान में 192 स्थानों में लगे 13 हजार टीके
टीकाकरण महाभियान में 192 स्थानों में लगे 13 हजार टीके

चित्रकूट : कोरोना टीकाकरण का ग्राफ बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जिले में महाभियान चलाया है। इस महाभियान में 21 हजार को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। टीकाकरण के लिए जनपद में 192 केंद्र बनाए गए थे। इसमें 12 केंद्र शहरी क्षेत्र के शामिल हैं। इस महाभियान में 13 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया। जासं बैठक में रामलीला को लेकर नहीं हुआ निर्णय

चित्रकूट : श्रीरामलीला समाज पुरानी बाजार कर्वी की बैठक प्रबंधक श्याम गुप्ता ने आय-व्यय व वित्तीय व्यवस्थाओं की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की । जिसे सदन ने बहुमत से अनुशंसा प्रदान की। रामलीला भवन के रख-रखाव, परिचालन एवं धार्मिक सामाजिक कार्यक्रमों से सम्बन्धित व्यवस्थाओं के बारे में पदाधिकारियों ने सुझाव देकर कमेटी को सु²ढ बनाये रखने पर जोर दिया। इस वर्ष के लिए रामलीला महोत्सव को लेकर उहापोह की स्थिति में रही, कोरोना जैसी घातक महामारी को लेकर सर्वसम्मति से कोई निर्णय नहीं लिया जा सका। आठ पर मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई

चित्रकूट : राजापुर थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गब्बार पुत्र किशन, धीरू पुत्र राकेश, सूर्यबली पुत्र फूलचंद्र, नत्थू पुत्र किशन, छोटेलाल पुत्र रामलाल, मनीष पुत्र उमाशंकर, अनुराग पुत्र प्रेमचंद्र विपिन पुत्र उमाशंकर सबी निवासी तीरमऊ थाना राजापुर के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। जासं चोरी के रुपये के साथ दबोचा

पहाड़ी : थाना प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय यादव ने बताया कि वांछित गुलाब नट पुत्र कल्लू नट निवासी पल्हरी थाना नरैनी जनपद बांदा को चोरी के आठ हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया है। संस

chat bot
आपका साथी