क्वारंटीन से लौटे युवकों ने शारीरिक दूरी का लिया संकल्प

क्वारंटीन से लौटे युवकों ने शारीरिक दूरी का लिया संकल्प

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Apr 2020 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 15 Apr 2020 10:17 PM (IST)
क्वारंटीन से लौटे युवकों ने शारीरिक दूरी का लिया संकल्प
क्वारंटीन से लौटे युवकों ने शारीरिक दूरी का लिया संकल्प

जासं, सकलडीहा (चंदौली) : दिल्ली से पैदल लौट रहे आधा दर्जन युवकों को पिछले दिनों जौनपुर पुलिस ने फूलपुर के नवोदय विद्यालय में क्वारंटीन के लिये भेज दिया था। 14 दिन की मियाद पूरी होने पर युवक मंगलवार की रात स्थानीय कोतवाली पहुंचे। घर जाने से पहले युवकों ने पुलिस की सराहना करते हुए शारीरिक दूरी का पालन करते हुए परिवार के अन्य सदस्यों को जागरूक करने का संकल्प लिया।

कोतवाली के पंडुकपुर निवासी रंगीले खरवार, धर्मेद्र, अशोक पांडेय, धनंजय, उपेंद्र, छबीले, दिवाकरपुर निवासी संजय और सकलडीहा निवासी कृपाशंकर दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते थे। लॉकडाउन के दौरान सभी दिल्ली में फंस गए। आर्थिक तंगी व भोजन-पानी में दिक्कत के बाद दिल्ली से पैदल निकली भीड़ के साथ वे भी घर को निकल गए। जिन्हें जौनपुर पुलिस ने फूलपुर के नवोदय विद्यालय में क्वारंटीन कर दिया। सोमवार को 14 दिन की मियाद के बाद निगेटिव रिपोर्ट आने पर पुलिस ने कोतवाली पहुंचाया। पुलिस ने उन्हें होम क्वारंटीन में रहने की हिदायत देकर घर भेज दिया।

chat bot
आपका साथी