महाराष्ट्र से आया युवक कोरोना संक्रमित, अब कुल 11 सक्रिय

महाराष्ट्र से आया युवक कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या हुई 11

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 07:19 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 07:19 PM (IST)
महाराष्ट्र से आया युवक कोरोना संक्रमित, अब कुल 11 सक्रिय
महाराष्ट्र से आया युवक कोरोना संक्रमित, अब कुल 11 सक्रिय

जागरण संवाददाता, चंदौली : जनपद में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़ने लगी है। रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। इस सप्ताह लगातार तीसरे दिन बुधवार को कोरोना संक्रमित मिलने से खलबली मची है। महाराष्ट्र से नौगढ़ के मंझगाई आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे वाराणसी स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जबकि गांव को हॉट स्पॉट बना दिया गया है। सीडीओ डा. एके श्रीवास्तव व डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने गांव पहुंचकर हालात का जायजा लिया। सैनिटाइजेशन, थर्मल स्कैनिग व होम डिलेवरी की व्यवस्था कराई।

महाराष्ट्र से 25 मई को युवक अपने गांव मंझगाई आया था। कोरोना के लक्षण मिलने पर जिला अस्पताल में सैंपल लिया गया। सैंपल जांच के लिए बीएचयू लैब भेजा गया था। बुधवार को युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिससे खलबली मच गई। आननफानन सीडीओ व डीपीआरओ गांव पहुंचे। गांव के संपर्क मार्गो की बैरिकेडिग कराकर सील कर दिया गया। वहीं घरों के सैनिटाइजेशन के लिए सफाईकर्मियों व ग्रामीणों की थर्मल स्कैनिग के लिए चिकित्सकों की टीम गठित कर दी गई है। ग्रामीणों को घरों में रहने की सलाह दी गई है। दैनिक उपयोग के वस्तुओं व राशन की होम डिलेवरी के लिए दुकानदार व कोटेदार नामित कर दिए गए हैं। सीडीओ ने बताया कि गांव को सील कर पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। सैनिटाइजेशन व थर्मल स्कैनिग कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी