पांच दिन से घर नहीं पहुंचा युवक, परिजन परेशान

मजदूरी का पैसा लेने गए बेलावर गांव निवासी कैलाश (30) के पांच दिन बाद भी घर वापस नहीं आने स्वजन परेशान हो गेए हैं। खोजबीन न कर पाने में असमर्थ पत्नी संजू ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:26 PM (IST) Updated:Tue, 31 Mar 2020 06:03 AM (IST)
पांच दिन से घर नहीं पहुंचा युवक, परिजन परेशान
पांच दिन से घर नहीं पहुंचा युवक, परिजन परेशान

जासं, इलिया (चंदौली) : मजदूरी का पैसा लेने गए बेलावर गांव निवासी कैलाश (30) के पांच दिन बाद भी घर वापस नहीं आने से परिजन परेशान हैं। सोमवार को खोजबीन के बाद भी पता न चलने पर पत्नी संजू ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई। चंदौली के बिसौरी गांव निवासी मुखराम का पुत्र कैलाश पिछले 10 वर्षों से बेलावर गांव स्थित ससुराल में मकान बनाकर पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। वह पं. दीनदयाल नगर में एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था। घर से 23 मार्च को काम पर गया था। पत्नी संजू ने बताया कि लॉकडाउन के घोषणा के बाद वह 25 को दीनदयाल नगर से घर के लिए चला लेकिन घर नहीं आया। पत्नी संजू ने मालिक संदीप से मोबाइल पर सम्पर्क किया तो उसने बताया कि 25 को सुबह ही वह घर चला गया लेकिन घर वापस नहीं आने पर पत्नी संजू परेशान है। कोतवाल रहमतुल्ला ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी