छापेमारी में 25 किलो पालीथिन व 11 हजार जुर्माना वसूला

नगर पंचायत प्रशासन ने मंगलवार को पालीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। दुकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान विभिन्न दुकानों से 25 किलोग्राम पालीथिन और 11 हजार रुपये जुर्माना वसूला। विभाग की सख्ती से दुकानदारों में खलबली मची रही।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 12:03 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:03 AM (IST)
छापेमारी में 25 किलो पालीथिन व 11 हजार जुर्माना वसूला
छापेमारी में 25 किलो पालीथिन व 11 हजार जुर्माना वसूला

जासं, चंदौली : नगर पंचायत प्रशासन ने मंगलवार को पालीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। दुकानों पर छापेमारी की गई। विभिन्न दुकानों से 25 किलोग्राम पालीथिन और 11 हजार रुपये जुर्माना वसूला। विभाग की सख्ती से दुकानदारों में खलबली मची रही। सरकार ने पालीथिन को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है लेकिन दुकानदार चोरी-छिपे पालीथिन का इस्तेमाल कर रहे। नगर पंचायत प्रशासन को लगातार इसकी लगातार मिल रही थी। मंगलवार को अधिकारियों-कर्मचारियों की टीम ने दुकानों पर छापेमारी की। एक दर्जन दुकानों से करीब 25 किलो पालीथिन बरामद की गई। दुकानदारों से 11 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। इओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि पालीथिन का इस्तेमाल पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इसको लेकर दुकानदारों व नगरवासियों को जागरूक किया गया है लेकिन दुकानदार अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। छापेमारी के दौरान पालीथिन बरामद किया गया। दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना किया गया। अभियान आगे भी चलता रहेगा। पालीथिन का प्रयोग पाए जाने पर दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। टीम में अनिल सिंह, रतन पाठक, विकास सिंह, अशोक मिश्रा, रवि आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी