मनरेगा में काम नहीं मिलने पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन

मनरेगा में काम नहीं मिलने पर मजदूरों का प्रदर्शन

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 10:57 PM (IST)
मनरेगा में काम नहीं मिलने पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन
मनरेगा में काम नहीं मिलने पर मजदूरों ने किया प्रदर्शन

जासं, नौगढ़ (चंदौली) : मनरेगा के तहत काम नहीं मिलने से नाराज मजदूरों ने बुधवार को ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। मामला ग्राम पंचायत रिठिया के बटौआ गांव का है। खंड विकास अधिकारी के आश्वासन पर मजदूर शांत हुए। बीते शुक्रवार को बटौवा गांव के मजदूरों ने काम के लिए धरना प्रदर्शन किया था। खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने काम देने का भरोसा देकर उनको शांत किया था, लेकिन अब तक काम नहीं मिला। इससे नाराज होकर मजदूर खंड विकास कार्यालय पहुंच गए। काम की मांग करते हुए बीडीओ कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे। मौके पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी प्रकरण से अवगत हुए। रोजगार सेवक को तलब करते हुए पांच दिन बाद भी काम नहीं दिए जाने पर नाराजगी जताई। चेताया गुरुवार से मजदूरों को काम नहीं मिला तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद मजदूरों ने प्रदर्शन खत्म किया। प्रदर्शन में गुलाबी, संतरा, जनार्दन, संजय पटेल, लल्लू बनवासी, जामवंती, किरन देवी, रमावती, लल्लू बनवासी, राजकुमार, राधेश्याम खरवार, राजकुमार बनवासी, गुलाब बनवासी सहित मनरेगा के मजदूर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी