महंगाई भत्ते पर रोक का कर्मियों ने किया विरोध

महंगाई भत्ते पर रोक का कर्मियों ने किया विरोध

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 11:50 PM (IST)
महंगाई भत्ते पर रोक का कर्मियों ने किया विरोध
महंगाई भत्ते पर रोक का कर्मियों ने किया विरोध

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ता और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई राहत वेतन पर रोक लगाने के तुगलकी फरमान के विरोध में सोमवार से सात दिवसीय जागरूकता अभियान शुरू किया। सदस्यों ने प्लांट डिपो इंजीनियरिग कारखाना के कर्मचारियों से मिलकर मजदूर विरोधी नीतियों की जानकारी दी। कहा एकजुट होकर आंदोलन किया जाएगा।

केंद्रीय संगठन मंत्री बीबी पासवान ने कहा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को जनवरी 2020 से जुलाई 2021 तक रोक जाने का सरकार ने निर्णय लिया है। यह कर्मचारियों के हित में नहीं है। कर्मचारी एकजुट होकर इस विरोध करेंगे। साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत ट्रैक मशीन अनुभाग के मेन गेट, फ्लैशबट वेल्डिग प्लांट के मेन गेट, प्लांट डिपो इंजीनियरिग कारखाना के मेन गेट, फ्लैशबट वेल्डिग प्लांट के मेन गेट, प्लांट डिपो कारखाना में जनसंपर्क अभियान और अंतिम दिन काला फीता लगाकर विरोध दिवस मनाया जाएगा। शंकर प्रसाद, अमरेंद्र कुमार, एके उपाध्याय, मोहन राम, बीबी सिंह, रमेश श्रीवास्तव, संजय कुमार, प्रभात, संजय शर्मा, दयाशंकर सिंह, कृष्णा शाह, जीत बहादुर थापा, मुकेश पासवान, संतोष, ऋषिकेश यादव, सुनील, सुल्तान अहमद, केदारनाथ तिवारी आदि थे।

chat bot
आपका साथी