साठ के पार श्रमिक, व्यापारियों को मिलेगी पेंशन

उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल व श्रम विभाग ने सोमवार को गल्लामंडी स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में जनचौपाल लगाया। प्रधानमंत्री लघु व्यापार मानधन योजना में 12 एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 37 पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया गया। श्रम विभाग के वरिष्ठ सहायक अधिकारी शिवशंकर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 05:33 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 05:33 PM (IST)
साठ के पार श्रमिक, व्यापारियों को मिलेगी पेंशन
साठ के पार श्रमिक, व्यापारियों को मिलेगी पेंशन

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल व श्रम विभाग ने गल्लामंडी स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में जनचौपाल लगाई। प्रधानमंत्री लघु व्यापार मानधन योजना में 12 एवं प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 37 पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन किया गया।

श्रम विभाग के वरिष्ठ सहायक अधिकारी शिवशंकर मौर्य ने कहा केंद्र सरकार की इस योजना को जन जन तक पहुंचाकर इसका लाभ हर एक छोटे व्यापारी और श्रमिकों को दिलाना लक्ष्य है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर असंगठित वर्ग को वृद्धावस्था में पेंशन का लाभ प्रदान करने के लिए यह योजना शुरू की गई है। 60 वर्ष की आयु के बाद श्रमिक, व्यापारी को तीन हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी। व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल जायसवाल ने कहा केंद्र सरकार ने व्यापारियों के लिए पेंशन योजना चलाकर व्यापारी हित में बड़ा कार्य किया है। अब तक कोई सरकार व्यापारियों के लिए ऐसी योजना लेकर नहीं लाई थी। जनचौपाल के माध्यम से अधिक से अधिक व्यापारियों, श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराकर सबको पेंशन का लाभ दिलवाया जाएगा। राम नारायण जायसवाल, चंद्रेश्वर जायसवाल, रामजनम केशरी, आशीष जायसवाल, सुधीर चौहान, परमहंस जायसवाल, स्वामीनाथ यादव, मुकुटधारी सिंह, रोहित चौहान, वीरेंद्र, विवेक, दिनेश गुप्ता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी