तकनीकी गड़बड़ी से डाकघर में छह दिन से कामकाज ठप

तकनीकी गड़बड़ी से डाकघर में छह दिन से कामकाज ठप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:18 PM (IST)
तकनीकी गड़बड़ी से डाकघर में छह दिन से कामकाज ठप
तकनीकी गड़बड़ी से डाकघर में छह दिन से कामकाज ठप

जासं, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : नगर के लालबहादुर शास्त्री कटरा स्थित मुख्य डाकघर में एक सप्ताह से कार्य ठप है। मोडेम में आई खराबी के चलते मुख्य डाकघर पहुंचे खाताधारकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। खराबी के चलते खातों में राशि की जमा व निकासी की व्यवस्था ठप है। ऐसे में यहां पहुंचे उपभोक्ताओं को बैरंग लौटना पड़ रहा है। अधिकारी बाहर से मोडेम आने की बात कह रहे हैं। इसके बाद कार्य सुचारु रूप से शुरू हो सकेगा। हालांकि अधिकारी सोमवार तक गड़बड़ी दूरकर कार्य शुरू करने का दावा कर रहे हैं।

राष्ट्रीयकृत बैंकों की तरह पोस्ट आफिस में भी लोगों को सुविधा मिल सके। इसके लिए सरकार कई योजनाओं का क्रियान्वयन कर रही है। डाकघरों को हाईटेक कर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन पीडीडीयू नगर के मुख्य डाकघर में पहुंचे खाताधारकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां दो सप्ताह से इंटरनेट सेवा ठप है। एक सप्ताह जैसे-तैसे काम चला लेकिन अब एक सप्ताह से कामकाज पूरी तरह से ठप हो गया है। डाकघर में हैदराबाद की कंपनी इंटरनेट सेवा उपलब्ध कराती है। यहां पिछले एक सप्ताह से मोडेम खराब है। मोडेम में आई खराबी के चलते प्रधान डाकघर के लगभग 20 हजार खाताधारकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई दिनों से बैंकिग कार्य प्रभावित है। कई लोगों को रुपये की आवश्यकता है, मगर इंटरनेट ठप होने से वे राशि भी नहीं निकाल पा रहे हैं। यहां सुकन्या समृद्धि योजना सहित अन्य कई योजनाओं की राशि जमा होती है, मगर वर्तमान में ग्राहकों को यह सुविधा नहीं मिल रही है। उप डाकपाल त्रिभुवन ने बताया कि मोडेम के खराब होने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है। हैदराबाद की कंपनी को माडम लगाने के लिए राशि भी भेज दी गई है। संभावना है कि सोमवार तक गड़बड़ी दूर हो जाए और कार्य को शुरू करा दिया जाए।

chat bot
आपका साथी