वैक्सीन खत्म होने पर महिलाओं ने पीपी सेंटर में किया हंगामा

जागरण संवाददाता पीडीडीयू नगर (चंदौली) नगर के राजकीय महिला चिकित्सालय की इन दिनों खूब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 08:09 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 08:09 PM (IST)
वैक्सीन खत्म होने पर महिलाओं ने पीपी सेंटर में किया हंगामा
वैक्सीन खत्म होने पर महिलाओं ने पीपी सेंटर में किया हंगामा

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : नगर के राजकीय महिला चिकित्सालय की इन दिनों खूब किरकिरी हो रही है। कभी चिकित्सकों पर बाहर की दवा लिखने का आरोप लग रहा है तो कभी वैक्सीनेशन को लेकर घालमेल करने का। मंगलवार को वैक्सीन की डोज खत्म होने पर महिलाएं आक्रोशित हो गईं और हंगामा करने लगी। आरोप लगाया दस बजे से पहले ही डोज खत्म हो जा रही है। महिलाओं ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।

सोमवार को अस्पताल के चिकित्सकों पर बाहर से दवा लेने के लिए मरीजों को पर्ची देने का आरोप लगा था। अभी तक यह मामला शांत नहीं हुआ कि एक दिन बाद ही टीकाकरण को लेकर महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। सुबह दस बजे दर्जनों महिलाएं कोविड का टीका लगवाने के लिए पहुंची थीं। कुछ देर बाद चिकित्सक के कर्मियों ने बताया कि डोज खत्म हो गई है और बुधवार को आने की सलाह दी। यह सुनते ही महिलाएं आक्रोशित हो गईं और हंगामा करने लगी। उन्होंने कहा अस्पताल के कर्मचारी एक सप्ताह से डोज खत्म होने की बात कहकर अगले दिन आने को कहते हैं। अगले दिन पहुंचने पर फिर से वहीं बात कही जाती है। रोजाना वैक्सीनेशन के लिए दौड़ाया जा रहा है। दस बजे के बाद डोज लगने की शुरुआत करनी है लेकिन दस बजे से पहले ही टीका खत्म हो जा रहा है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो लोगों को वैक्सीनेशन के लिए इधर उधर भटकना पड़ेगा। महिलाओं ने जिला प्रशासन से अस्पताल की व्यवस्थाओं की जांच कराने की मांग की।

chat bot
आपका साथी