ट्रक की चपेट में आने से महिला शिक्षक की गई जान, पति घायल

जागरण संवाददाता नियामताबाद (चंदौली) अलीनगर थाना के पंचफेड़वा गांव के समीप नेशनल हाईवे प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:45 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:45 PM (IST)
ट्रक की चपेट में आने से महिला शिक्षक की गई जान, पति घायल
ट्रक की चपेट में आने से महिला शिक्षक की गई जान, पति घायल

जागरण संवाददाता, नियामताबाद (चंदौली) : अलीनगर थाना के पंचफेड़वा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को ट्रक की चपेट में आने से कोरी गांव निवासी महिला शिक्षक प्रीति सिंह (38 वर्ष) की मौत हो गई। उनके पति विनय सिंह को भी हल्की चोटें आईं। वह पति के साथ बाइक पर बैठकर बसिला प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने के लिए जा रही थीं। घटना के बाद कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्वजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। विनय सिंह और उनकी पत्नी प्रीति सिंह सरकारी शिक्षक हैं। विनय सकलडीहा ब्लाक के संघती प्राथमिक विद्यालय और पत्नी प्रीति बसिला प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के रूप में तैनात थीं। तीन बेटियों के साथ वाराणसी में मकान बनवाकर रहते हैं। शुक्रवार की सुबह पति-पत्नी बाइक से पढ़ाने स्कूल जा रहे थे। जैसे ही हाईवे पर पंचफेड़वा गांव के समीप पहुंचे तभी पीछे बैठी प्रीति अचानक सड़क पर गिर गईं। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गईं।उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें ट्रक से बचाने के चक्कर में पति को भी हल्की चोटें आईं।

घटना के बाद चालक मय वाहन फरार हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल पति का इलाज निजी चिकित्सालय में कराया गया। सूचना मिलने के बाद कोरी गांव समेत सगे-संबंधी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। घटना से स्वजन सदमे में हैं।

chat bot
आपका साथी