ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, एक गंभीर, चक्काजाम

ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत एक गंभीर चक्काजाम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 07:01 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:07 AM (IST)
ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, एक गंभीर, चक्काजाम
ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत, एक गंभीर, चक्काजाम

जागरण संवाददाता, कमालपुर (चंदौली) : त्योहारी सीजन में भी नो इंट्री को लेकर पुलिस प्रशासन सजग नहीं हो पा रहा। संबंधित थानों, पुलिस यातायात विभाग की हीलाहवाली से नो इंट्री में ट्रक जैसे भारी वाहन आकर हादसा कर रहे और पुलिस प्रशासन वसूली में व्यस्त है। धीना थाना के नई बाजार में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक विवाहिता की मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को स्थानीय अस्पताल के बाद ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक का पीछा किया और चालक समेत ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया। उधर घटना की जानकारी होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए और चक्काजाम कर दिया। मौके पर पुलिस को देखते ही उनका गुस्सा भड़क गया और ग्रामीण पुलिस पर पथराव करने लगे। इससे मौके पर कई थानों की पुलिस, पीएसी डट गई। ग्रामीण डीएम, एसपी के आने की मांग पर अड़ गए। दोपहर में पहुंचे दोनों अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वत किया कि नो इंट्री का कड़ाई से पालन होगा और मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी, तब जाकर जाम समाप्त हुआ। रविवार की सुबह 9 बजे सकलडीहा के अमरीपुर पपौरा निवासी रामउग्रह पांडेय (62) अपनी पुत्र बधू गूंजा (25) को बाइक से लेकर उसके मायके धीना के बहोरा गांव किसी मरीज को देखने जा रहे थे। वे कस्बे में पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे गूंजा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रामउग्रह गंभीर रूप से घायल हो गए। कस्बावासियों ने भाग रहे ट्रक समेत खलासी, चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घायल को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना से नाराज कस्बा सहित अन्य गांवों के लोग मौके पर पहुंचे और चक्काजाम कर दिया। पुलिस को देखते ही भीड़ उग्र हो गई और र्किमयों पर पथराव कर दिया। इससे पुलिस र्किमयों को पीछे हटना पड़ा। मामला बिगड़ता देख कई थाने की फोर्स व पीएसी मौके पर पहुंच गई। सीओ सकलडीहा, एसडीएम ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे डीएम, एसपी के आने की मांग पर अड़े रहे। दोपहर में डीएम व एसपी ने पहुंचकर लोगों को आश्वस्त किया कि नो एंट्री का कड़ाई के साथ पालन किया जाएगा व सकलडीहा अमड़ा मार्ग की शीघ्र मरम्मत कराई जाएगी। पीड़ति परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी