खरीद के अंतिम दौर में केंद्रों पर आई ई-पाप मशीन

जिले में गेहूं खरीद की प्रक्रिया अब समाप्ति की ओर है। 15 जून तक क्र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 06:51 PM (IST)
खरीद के अंतिम दौर में केंद्रों पर आई ई-पाप मशीन
खरीद के अंतिम दौर में केंद्रों पर आई ई-पाप मशीन

जागरण संवाददाता, चंदौली : जिले में गेहूं खरीद की प्रक्रिया अब समाप्ति की ओर है। 15 जून तक क्रय केंद्र संचालित होंगे। खरीद के अंतिम दौर में विभाग को पारदर्शिता का ख्याल आया। बुधवार को जिले के 40 क्रय केंद्रों पर ई-पाप मशीन उपलब्ध कराई गई है। केंद्र प्रभारी किसानों का अंगूठा लगवाकर अनाज खरीदेंगे। धांधली रोकने के लिए शासन ने शुरूआत में ही जीपीएस सिस्टम से लैस केंद्रों पर ई-पाप मशीन लगवाने का निर्देश दिया था। हालांकि इसमें सुस्ती बरती गई। इसके चलते गेहूं खरीद में अनियमितता की शिकायतें सामने आई।

सरकारी क्रय केंद्रों पर अनाज खरीद में पारदर्शिता को लेकर हमेशा सवाल खड़े होते रहते हैं। आरोप लगता है कि केंद्र प्रभारी किसानों के खलिहान से तौल कराकर अनाज मंगा लेते हैं। वहीं बिचौलियों का अनाज भी खपा दिया जाता है। इसके बदले अपनी जेबें भरते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए शासन ने इस पर खरीद प्रणाली में बदलाव किया था। क्रय केंद्रों पर ई-पाप मशीन से गेहूं खरीद कराने का निर्देश दिया था। ई-पाप मशीन जीपीएस सिस्टम से जुड़ी है। ऐसे में केंद्र के लोकेशन के अलावा यदि कहीं दूसरे स्थान पर मशीन गई तो शासन स्तर से इसको ट्रैक किया जा सकता है। केंद्र प्रभारियों को हर हाल में किसानों से क्रय केंद्र पर ही अनाज खरीदनी होगी। क्रय केंद्र पर अनाज बेचने के लिए सत्यापन कराने वाले किसान का अंगूठा ई-पाप मशीन पर लगेगा। किसान अपने स्थान पर किसी को नामित भी कर सकता है, हालांकि सत्यापन के समय नामित व्यक्ति का आधार नंबर अपलोड कराना होगा। जिला खाद्य व विपणन विभाग की ओर से जिले के 40 केंद्रों पर ई-पाप मशीन उपलब्ध कराई गई है। केंद्र प्रभारियों को मानक के अनुरूप ई-पाश मशीन से ही अनाज खरीदने का निर्देश दिया गया है। ' जिले के 40 केंद्रों पर ई-पाप मशीन उपलब्ध कराई गई है। केंद्र प्रभारियों को इसके जरिए ही खरीद का निर्देश दिया गया है। मशीन से खरीद शुरू होने पर अनियमितता पर रोक लगेगी।

अनूप कुमार श्रीवास्तव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी

chat bot
आपका साथी