कप्तान पहुंचे तो सोते मिले एसओ, लाइन हाजिर

- रात में अचानक पहुंचे एसपी तो मुस्तैदी की खुली पोल - थाने में खड़े मिले मोबाइल वाहन आराम फर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 05:05 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 05:05 PM (IST)
कप्तान पहुंचे तो सोते मिले एसओ, लाइन हाजिर
कप्तान पहुंचे तो सोते मिले एसओ, लाइन हाजिर

- रात में अचानक पहुंचे एसपी तो मुस्तैदी की खुली पोल

- थाने में खड़े मिले मोबाइल वाहन, आराम फरमा रहे थे पुलिसकर्मी

- जिले में तेजी से बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, चुनौती बने अपराधी जागरण संवाददाता, शहाबगंज (चंदौली) : जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन पुलिस वाले चैन की नींद सो रहे। शनिवार की रात एक बजे एसपी अमित कुमार शहाबगंज थाना पहुंच गए तो एसओ वंदना सिंह सोई मिलीं। वहीं गश्त के लिए मुहैया कराए गए दोनों मोबाइल वाहन भी थाने में ही खड़े मिले। इस पर एसओ को लाइन जाहिर कर दिया। कप्तान के सख्त रुख से पुलिसकर्मियों में खलबली मची है। कप्तान रात में जिले के भ्रमण पर निकले थे। करीब एक बजे शहाबगंज थाना पहुंचे। इस दौरान एसओ सोई मिलीं, वहीं दोनों मोबाइल वाहन थाने में खड़े थे। पुलिसकर्मी भी आराम फरमा रहे थे। एसपी ने मुंशी से पूछताछ की तो पता चला कि थानाध्यक्ष अपने कमरे में सो रही हैं। जानकारी होने पर भागकर पहुंची। इस पर कप्तान ने नाराजगी जताते हुए खूब खरी-खोटी सुनाई। वहीं एसओ को लाइन हाजिर कर दिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को ईमानदारी के साथ दायित्व निभाने की हिदायत दी। पिछले दिनों एसपी ने मातहतों संग क्राइम मीटिग की थी। उन्होंने थानाध्यक्षों को रात्रि गश्त बढ़ाने की सख्त हिदायत दी थी, लेकिन एसओ व पुलिसकर्मी रात में आराम फरमा रहे। इसके चलते अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। शहाबगंज थाना क्षेत्र में पशु तस्करों का काकस है। तस्कर रात में सक्रिय होते हैं और पशुओं को सीमा पार कराकर बिहार ले जाते हैं। शहाबगंज थाने में पिछले दिनों हुईं वारदातों का भी खुलासा नहीं हुआ। अमाव गांव के युवक के हत्याकांड का राजफाश पुलिस अभी तक नहीं कर पाई। इसके अलावा लंबित मामलों के निस्तारण की स्थिति भी ठीक नहीं। एसपी ने कार्रवाई कर दूसरे थाना प्रभारियों व पुलिसकर्मियों को चेतावनी दी है। यदि नहीं सुधरे, तो गाज गिरनी तय है।

chat bot
आपका साथी