गेहूं क्रय केंद्रों का नहीं हो सका निर्धारण

जागरण संवाददाता चकिया (चंदौली) किसानों के गेहूं की पैदावार का उचित मूल्य दिलाने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 06:43 PM (IST)
गेहूं क्रय केंद्रों का नहीं हो सका निर्धारण
गेहूं क्रय केंद्रों का नहीं हो सका निर्धारण

जागरण संवाददाता, चकिया (चंदौली) : किसानों के गेहूं की पैदावार का उचित मूल्य दिलाने के लिए अभी तक क्रय केंद्रों का निर्धारण ही नहीं हो सका है। जबकि शासन प्रशासन एक अप्रैल से ही गेहूं खरीद प्रारंभ किए जाने का दावा कर रहा है। अबकी बार गेहूं बिक्री के लिए आनलाइन आवेदन के साथ ही बिक्री के लिए टोकन भी आनलाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। आज तक इस व्यवस्था से बिचौलियों, दबगों की दाल नहीं कर पाएगी। देखा जाय तो गेहूं खरीद केंद्र स्थापित कर खरीदी कार्य प्रारंभ हुए एक पखवारे बीतने को है। पर अभी तक विपणन शाखा चकिया, शहाबगंज सिकंदरपुर सहित आधा दर्जन केंद्रों की संस्तुति ही मिल पाई है। विभागीय लापरवाही से इन केंद्रों पर अभी तक गेहूं की बोहनी तक नहीं हो पाई है। जबकि मौसम की नजाकत भांप सैकड़ों किसान गेहूं की कटाई मड़ाई कर चुके हैं। अनाज खेत खलिहान में जैसे तैसे बिक्री को पड़ा है। किसानों का कहना है कि गेहूं बिक्री के लिए आनलाइन आवेदन तो कर दिया गया है। पर टोकन के लिए स्थापित किए गए क्रय केंद्र आन लाइन शो नहीं कर रहे हैं। किसानों ने कहा रविवार को सिर्फ चकिया विपणन शाखा से टोकन जारी करने की तिथि आन लाइन दिख रही। किसान वीरेंद्र पाल, मोहन प्रसाद, गिरधारी सिंह, मनोज सिंह, संतोष दुबे आदि ने कहा गेहूं खरीद के लिए कृषि उप सब्जी मंडी स्थित केंद्र वीरान बना है। मंडी समिति को गेहूं क्रय केंद्र के निर्धारण की मांग की। विपणन अधिकारी अमित कुमार यादव ने कहा तकनीकी गड़बड़ी के चलते टोकन नहीं मिल पा रहा है।

chat bot
आपका साथी