सीएचसी परिसर में भरा पानी, मरीजों को परेशानी

जागरण संवाददाता नौगढ़ (चंदौली) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बरसात का पानी लग गया है। इससे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 05:05 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 05:05 PM (IST)
सीएचसी परिसर में भरा पानी, मरीजों को परेशानी
सीएचसी परिसर में भरा पानी, मरीजों को परेशानी

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बरसात का पानी लग गया है। इससे मरीजों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। कई बार इसकी शिकायत चिकित्सा अधीक्षक, सीएमओ को की गई लेकिन परिसर के चारों ओर नाली निर्माण नहीं किया गया। हल्की बरसात होने पर ही अस्पताल परिसर तालाब में तब्दील हो जाता है। कस्बावासियों ने आरोप लगाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दशा बदतर हो गई है। अस्पताल परिसर की स्वच्छता को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। एक पखवारा पूर्व पीछे से बाउंड्रीवाल भी गिर गई है। इससे चोर उचक्कों का भी भय बना रहता है। दो दिन में पानी से बदबू आने लगी है। दूरदराज से आए मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अवधेश पटेल ने कहा इसकी सूचना जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी गई है। इस कार्य के लिए टेंडर का कार्य भी हो चुका है।

chat bot
आपका साथी