घरों में घुसा पानी, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता नौगढ़ (चंदौली) विकास क्षेत्र के अमृतपुर चौहान बस्ती में बुधवार को हुई झ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 08:24 PM (IST)
घरों में घुसा पानी, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
घरों में घुसा पानी, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : विकास क्षेत्र के अमृतपुर चौहान बस्ती में बुधवार को हुई झमाझम बारिश का पानी घरों में पहुंच गया। जल निकासी की व्यवस्था न होने से लोग रात भर बाल्टी, डिब्बा लेकर पानी निकालते रहे। घर के सामने मिट्टी की मेड़ बांध कर जैसे-तैसे पानी रोका। व्यवस्था से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को सुबह कच्चे रास्ते पर लगे पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया। ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी की। चेतावनी दी जल्द नाली की सफाई नहीं कराई गई तो बीडीओ का घेराव होगा।

आरोप लगाया कि कई बार शिकायत के बाद भी समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों ने कहा पूर्व में यह गांव आंबेडकर ग्राम में शामिल हुआ था गलियों, सड़क किनारे नालियां, खड़ंजा, शौचालय कागजों में बना दिए गए। विद्या, प्रकाश चौरसिया, रामशरण, रामभवन, कल्लू, रामसिंह, शिव पूजन, मंजू , अमरदेव धीरेंद्र प्रताप आदि मौजूद थे। ग्राम प्रधान चंद्रशेखर यादव ने कहा नाली निर्माण कार्य योजना में लिया गया है। कच्चे रास्ते पर खड़ंजा बिछवाने के साथ नाली निर्माण भी कराया जाएगा। एसडीएम डाक्टर अतुल गुप्ता ने पंचायती राज विभाग अधिकारियों को नाली सफाई व मार्ग निर्माण जल्द कराने का निर्देश दिया है।

chat bot
आपका साथी