नवनिर्मित स्कूलों की छतों से टपकता है पानी, डीएम ने दी चेतावनी

चंदौली अधिकारियों की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें प्रोजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक स्कूलों के कायाकल्प को लेकर चर्चा की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:00 PM (IST)
नवनिर्मित स्कूलों की छतों से टपकता है पानी, डीएम ने दी चेतावनी
नवनिर्मित स्कूलों की छतों से टपकता है पानी, डीएम ने दी चेतावनी

जागरण संवाददाता, चंदौली : अधिकारियों की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इसमें प्रोजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक स्कूलों के कायाकल्प को लेकर चर्चा की गई। लोक निर्माण विभाग स्कूलों में निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करेगा। स्कूलों के नवनिर्मित भवनों की छतों से पानी टपकने की शिकायत पर डीएम संजीव सिंह ने डीआइओएस की जमकर क्लास लगाई। साथ ही निर्माण कार्य की निगरानी के निर्देश दिए। प्रोजेक्ट अलंकार के तहत माध्यमिक स्कूलों में अवस्थापना सुविधाओं का विकास किया जाना है। इसके लिए स्कूलों का चयन करने के बाद विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेजा जाना है। जिलाधिकारी ने कहा, स्कूलों में निर्माण कार्य के लिए आगणन लोक निर्माण विभाग से तैयार कराया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा अनुभाग -1 व माध्यमिक शिक्षा अनुभाग -2 के तहत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कराने वाले समस्त कार्यों के लिए प्रधानाचार्य को नोडल अधिकारी नामित किया जाए। प्रधानाचार्य निर्माण कार्य की निगरानी करेंगे। वहीं समय-समय पर रिपोर्ट भेजकर अवगत कराएंगे। नौगढ़ बीडीओ सुदामा प्रसाद ने बताया कि नवीन राजकीय विद्यालय की छत से पानी का रिसाव होता है। हाल ही में भवन बनकर तैयार हुआ है। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई। उन्होंने डीआइओएस को निर्देश दिया कि विद्यालयों में नवनिर्मित भवनों का निरीक्षण कर आख्या प्रस्तुत करें। इसमें निर्माण कार्य की स्थिति, अवधि, स्वीकृत लागत आदि का उल्लेख किया जाएगा। ऐसी कार्यदाई संस्थाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी