बंद क्रासिग पार करते वक्त ट्रेन से इंजीनियरिग के छात्र की मौत

जागरण संवाददाता सैयदराजा (चंदौली) थाना क्षेत्र के उत्तरी बाजार के रेलवे गेट संख्या 72बी के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:58 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:58 PM (IST)
बंद क्रासिग पार करते वक्त ट्रेन से इंजीनियरिग के छात्र की मौत
बंद क्रासिग पार करते वक्त ट्रेन से इंजीनियरिग के छात्र की मौत

जागरण संवाददाता, सैयदराजा (चंदौली) : थाना क्षेत्र के उत्तरी बाजार के रेलवे गेट संख्या 72बी के पास गुरुवार को परेवा गांव निवासी शिवम चौबे (20) की ट्रेन के चपेट में आ जाने से मौत हो गई। वह बंद रेलवे कासिग के नीचे से बाइक निकाल रहा था कि अचानक पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आ गई। उसकी बाइक ट्रेन में फंसकर काफी दूर तक रगड़ खाते हुए गई। वह लखनऊ में बाबू बनारसी दास इंजीयनिग कालेज में इलेक्ट्रानिक कम्यूनिकेशन द्वितीय वर्ष का छात्र था।

शिवम अपने पिता संतोष चौबे की दवा लेने नई बाजार गया था। लौटत वक्त फाटक बंद था। फाटक पर वाहनों की भीड़ न होने के कारण वह क्रासिग के नीचे से बाइक झुकाकर निकालने लगा। उसी पटरी पर पीडीडीयू जंक्शन जा रही पुरुषोत्तम एक्सप्रेस क्रासिग के पास की पटरी पर आ गई। ट्रेन के इंजन में बाइक का अगला हिस्सा फंस गया। इससे बाइक समेत शिवम उसमें फंसकर काफी दूर तक घिसटता रहा और एक खंभे से टकरा गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई और बाइक के परखचे उड़ गए। यह ²श्य देख लोगों का दिल दहल उठा। कुछ लोग हिम्मत करके युवक के पास पहुंचे लेकिन उसका शरीर क्षत-विक्षत हो चुका था। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई, युवक की शिनाख्त होते ही उसके स्वजन को सूचना दी। कुछ ही देर में उसके परिवार के लोग पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

chat bot
आपका साथी