कोरोना से जंग में सहायक विटामिन ए, डीएम ने पिलाई खुराक

- शरीर में बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता बीमारियों से होगा बचाव - नौ माह से पांच साल तक क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:43 PM (IST)
कोरोना से जंग में सहायक विटामिन ए, डीएम ने पिलाई खुराक
कोरोना से जंग में सहायक विटामिन ए, डीएम ने पिलाई खुराक

- शरीर में बढ़ती है रोग प्रतिरोधक क्षमता, बीमारियों से होगा बचाव

- नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाने का अभियान

- टीकाकरण जनजागरूकता के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को दिया निर्देश जागरण संवाददाता, चंदौली : कोरोना से जंग में विटामिन ए की खुराक कारगर होगी। इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। वहीं बच्चे किसी तरह की बीमारी की चपेट में आने से बच जाएंगे। शासन के निर्देश पर जिले में नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाने के लिए विशेष अभियान शुरू हुआ। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सदर पीएचसी में बच्चे को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। साथ ही इसके बाबत लोगों को जानकारी भी दी। उन्होंने कहा, विटामिन ए की दवा व आयरन सिरप से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी। कोरोना से बचाव के लिए शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहद जरूरी है। छह माह से पांच साल तक के बच्चों को नौ खुराक दिया जाना आवश्यक है। इससे बच्चों को कोरोना के साथ ही रतौंधी, आंख से संबंधित बीमारियां नहीं होंगी। बताया कि आयरन सिरप के सेवन से बच्चों में एनिमिया व कमजोरी की समस्या दूर होगी। बोले, अभियान के दौरान बच्चों को दवा पिलाई जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आशा व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम अभियान को सफल बनाने में जी-जान से जुट जाए। जिले में नौ माह से पांच साल तक के सभी बच्चों को चिह्नित कर विटामिन ए व आयरन सिरप की खुराक जरूर पिलाई जाए। इसके उपरांत डीएम ने पीएचसी का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता और कोरोना टीकाकरण की प्रगति देखी। उन्होंने अस्पताल में सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल रखने पर जोर दिया। कहा, कोरोना टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए। कोशिश की जाए कि कोई भी व्यक्ति न छूटने पाए। प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर एनपी चौधरी, प्रभारी पीपी उपाध्याय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जेपी सिंह, मंडलीय समन्वयक अपराजिता सिंह, गोलू तिवारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी